बजट 2024 में आपके हिस्से में क्या आया? और किसे क्या मिला?

अगले 5 साल में गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे ।

डायरेक्ट और इंदिरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं होगा ।

100 मेजर स्मार्ट सिटीज में मेट्रो का निर्माण किया जायेगा

1 करोड़ घरों में सोलर पन्नेल लगाए जायेंगे और बिजली की 300 यूनिट्स फ्री की कयेगी ।

40 हजार रेल बोगीस को वनडे भारत जैसी हाय-टेक रेल में बदला जायेगा 

देश में ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम करेंगे ।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर्स मैन्युफैक्चरिंग पे ज्यादा ध्यान दिया जाएग। 15.5 करोड़ के बजट का ऐलान किया है ।

जीडीपी को साल 24-25 में 10.5% का बढ़ावा मिलेगा ।