पुलिस कांस्टेबल की भर्ती से शुरू, अप्लाई करने से पहले ये सब जरूर जानले…
हरियाणा पुलिस विभाग में 6000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।
इस भर्ती के लिए महिला (1000 पद) और पुरुष (5000 पद) दोनों आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी को शुरू होगी और आखिरीतारीख 21 मार्च है।। आवेदन के लिए hssc.gov.in
पुरुषों के 5000 पद में से सामान्य के लिए 1800, एससी के लिए 900, बीसीए के लिए 700, ईडब्ल्यूएस के लिए 500, ईएसएम के लिए 350, ईएसएम एससी के लिए 100, ईएसएम बीसीए के लिए 100 एवं ईएसएम बीसीबी के लिए 150 पद आरक्षित हैं।
भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों से किसी प्रकार की शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कॉन्स्टेबल के लिए 12वीं पास or मैट्रिक में हिन्दी या संस्कृत कोई एक अनिवार्य भाषा होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन CET, Physical और Medical टेस्ट के बाद किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 3 के तहत 21700 रुपये सैलरी दी जाएगी।