5 सीटर कार में आपकी हर जरुरत पूरी करेगी मारुति की ये कार…

हम बात कर रहे मारुति की बहुत ही शानदार कार मारुती बलीनो की।

बलीनो में 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है।

इस कार का पेट्रोल इंजन 1197 सीसी while सीएनजी का है।

यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

फ्यूल टाइप के आधार पर बलीनो की माइलेज 22.5 Kmpl से 30.5 Km/Kg है।

बलीनो 5 सीटर है, इसकी लम्बाई 3990 और चौड़ाई 1745, व्हीलबेस 3128 है।

रीव्यूस के अनुसर, यह कार मारुती की सबसे जयदा पसंदिता 5 सीटर कार है।