Rolls Royce ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और दिलचस्प बात कर देगी हैरान

Rolls Royce ने इसे तैयार करने के लिए सैंटोस स्ट्रेट ग्रीन शीशम हार्डवुड के टुकड़ों का इस्तेमाल किया है।

Rolls Royce की इस कार का नाम है अर्काडिया ड्रॉपटेल (Arcadia Droptail)

इसमें जो लकड़ी इस्तेमाल की गई है वह अनोखी प्रजाति की लकड़ी है।

इस कार को तैयार करने में रोल्स-रॉयस ने 8 हजार घंटे से भी ज्यादा समय लगाया है।

अर्काडिया ड्रॉपटेल में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है। यह पावरफुल इंजन 593BHP की शक्ति और 840Nm का टॉर्क निकालता है।

यह गाड़ी 5 सेकंड में ही 100 Km की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Rolls Royce की इस अर्काडिया ड्रॉपटेल की कीमत 256.94 करोड़ रुपये है।