टाइगर श्रॉफ दिल दे बैठे, लाइफ के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर नजर डालते हैं…
टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को जैकी श्रॉफ और आएशा के घर मुंबई में हुआ था।
2014 में इन्होंने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
इसके बाद वो बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल ,वॉर, गणपत, बागी 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आए।
उनकी अगली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे।
पापा बचपन में उन्हें टाइगर बुलाते थे। टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।
टाइगर दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, ब्रेकअप के बाद टाइगर खुद को सिंगल बताते हैं।
टाइगर ने खुद कहा था कि वो श्रद्धा को बेहद पसंद करते हैं। श्रद्धा कपूर के साथ बागी और बागी 3 फिल्म में काम किया है।
दस सालों में उन्होंने 125 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बना ली है। उनकी सालाना इनकम 20 करोड़ है।
बिपाशा बासु के बारे में अमेजिंग फैक्ट्स जानने के लिए
यहाँ क्लिक करें।