इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देंने आ गयी Yamaha Electric Cycle देखे कब होगी लॉन्च और क्या होगी इसकी कीमत

Yamaha Electric Cycle in India: अभी तक आपने कई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सुना है और कई इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में देखने को भी मिल जाएगी, लेकिन अब सबसे अलग यामाहा अपने इलेक्ट्रिक बाइसिकल को भी लॉन्च करने वाला है जो कि, जल्द नहीं भारती बाजार में देखी जा सकती है। यह बेहतरीन Yamaha Electric Cycle आपको हर चुनौती से पार करने की शक्ति प्रदान करती है, साथ ही यह रेंज के मामले में भी काफी बेहतर है और कम खर्चे में आप इस आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

Yamaha Electric Cycle Launch Date in India

बता दे की यामाहा जल्दी अपनी नहीं Yamaha Electric Cycle को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह इलेक्ट्रिक बाइसिकल न्यू टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है, साथ ही इसके अंदर आपको LPF बैटरी मिलने वाली है।

600 वॉट BLDC मोटर (Yamaha Electric Cycle Motor Specifications)

वहीं इसके रेंज की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 600 वॉट BLDC तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक माउंटेन मोटर लगाई जाएगी, जिससे यह फी पावरफुल होने वाली है, यह आपको 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में भी सक्षम है।

Yamaha Electric Cycle Launch, Price, Range, Features, Specs & Review
Yamaha Electric Cycle In India

Yamaha Electric Cycle के खास फीचर्स (Yamaha Electric Cycle Features)

इस इलेक्ट्रिकल साइकिल के बारे में बात की जाए तो इसके अंदर आपको काफी बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं और या रेंज भी काफी अच्छी प्रदान करने वाली है, इसमें आपको Touch Screen, 5 Riding Mode, Horan औरheadlight, gears, reflector on front  इन सबके अलावा बैटरी और मोटर पर 3 से 4 वर्ष की वारंटी भी देखने को मिल सकती है, जो की इसे और भी खास बनाती है।

Yamaha Electric Cycle की कीमत (Yamaha Electric Cycle Price in India On Road)

अगर आप Yamaha Electric Cycle को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसकी शुरुआती कीमत ₹80 हजार से लेकर 1 लाख तक बताई जा रही है और इसके साथ में आपको मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी (Yamaha Electric Cycle Warranty) भी मिलते हुए नजर आ जाएगी, हालांकि अभी तक इसकी कीमत के बारे में कंपनी द्वारा अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च करने की तेयारी कम्पनी कर रही है।