Yodha Movie Review and Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा आज बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बन चुके हैं और उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा को 16 मार्च यानीकि शुक्रवार को रिलीज किया गया है और इसके बाद यह लोगो को भी काफी पसंद आई है.
Yodha Movie Review and Box Office Collection – ‘योद्धा‘ फिल्म हुई रिलीज
इस फिल्म के साथ ही एक और फिल्म इस दिन रिलीज हुई है जो की, अदा शर्मा की बस्तर है. दोनों ही फिल्मों में देश की झलक आपको देखने को मिल जाएगी, लेकिन सिद्धार्थ की योद्धा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की है और उनकी इस फिल्मों को ज्यादा पसंद किया गया है.
‘योद्धा‘ बॉक्स office कलेक्शन (Yodha Movie Review and Box Office Collection)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिया से भरपूर इस फिल्म ने शुरुआती अनुमान के मुताबिक अच्छी कमाई की है और पहले दिन भारत में 4.25 करोड रुपए की कमाई करने में यह कामयाब रही है. योद्धा’ का निर्देशन नवोदित जोड़ी सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। दूसरी ओर, अदा शर्मा की ‘बस्तर’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है।
Read Also: Fighter Box Office Collection
दिशा पाटनी और राशि खन्ना दिखी लीड रोल में
‘योद्धा’ फिल्म में इस बार दिशा पाटनी और राशि खन्ना मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म एक टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर योद्धा अरुण कात्याल को एक रोमांचक बचाव अभियान पर ले जाती है। Yodha फिल्म को हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा काफी अच्छे तरीके से बनाया गया है, पहले दिन फिल्म इसने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का अच्छा कलेक्शन भी किया है.
बस्तर से हो रही ‘योद्धा‘ की टक्कर
इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ और अजय देवगन-आर माधवन की ‘शैतान’ भी बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही है और इनका इस फिल्म से सामना हो रहा है. वही ‘बस्तर’ भी इसके साथ ही रिलीज हुई है, बता दे की, जहां ‘योद्धा’ एक्शन थ्रिलर शैली में आती है, वहीं ‘बस्तर’ में नक्सलियों के क्रूर हमलों को दिखाया गया है। नतीजतन, दोनों फिल्मों ने अपनी रिलीज से पहले एक्साइटमेंट पैदा कर दी थी, ऐसे में लोग इस फिल्म को अपनी अपनी पसंद के अनुसार देखते हुए नजर आ रहे है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मो को लेकर भिड़ बढ़ने की संभावना है।