Zelio Ebikes ने भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए उतारा अपना Zelio X Men EV स्कूटर, देखे कीमत और रेंज

Zelio X Men Electric Scooter in Indiaइस समय भारत में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएंगे और कई सारी कंपनियां है जो कि, अपने नए और जबरदस्त रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करते हुए देखी जा सकती है, उन्हें में से एक Zelio Ebikes भी है जो कि अपना दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men EV लेकर आ रही है, यहां पर हम आपको इस स्कूटर की कीमत और इसके खास वेरिएंट के बारे में भी बताने वाले हैं.

Zelio X Men EV Scooty इलेक्ट्रिक स्कूटर / Electric Scooter

इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Zelio Ebikes द्वारा भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men EV लॉन्च किया गया है, इसे तीन वेरिएंट के साथ में पेश किया है, जिसमें आप ब्लैक, व्हाइट, रेड और सी-ग्रीन कलर वेरिएंट में देख सकते हैं, कंपनी दावा करती है कि, यह स्कूटर काफी लाइट वेट होने के साथ-साथ फीचर्स में काफी ज्यादा दिए जा रहे है।

Zelio X Men EV नये फीचर्स / Features and Specifications

Zelio X Men EV के बेहतरीन फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसके अंदर आपको कई सारे नए और आधुनिक फीचर्स देखने को मिले जाएंगे, जिसके अंदर एंटी-थेफ्ट अलार्म, रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स दिया है.

Zelio X Men Electric Scooter Launch Date, Price, Mileage, Range Features & Specs in Hindi
Zelio X Men Electric Scooter in India

इसके साथ ही इसे रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, यूएसबी चार्जर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, सेंट्रल लॉकिंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल रहे है।

Zelio X Men EV रेंज / Range or Mileage

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी द्वारा बेहतर बैटरी पावर प्रदान किया गया है, इसके बेस वेरिएंट की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी मिलती है, जिससे चार्ज होने में लगभग 7 से 8 घंटे तक का समय लगता है, वहीं यह एक बार फुल चार्ज होने पर 55 से 60 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से प्रदान करती है, वहीं इसके अलग-अलग वेरिएंट की रेंज और कीमतें भी अलग-अलग देखी जा सकती है।

Zelio X Men की कीमत / On Road Price in India 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64 हजार 543 रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट (Top Varients) की कीमत 87 हजार 573 रुपये है. कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर बहुत ही लाइटवेट है. इसका वजन 80 किलोग्राम है लेकिन ये स्कूटर 180 किलो तक का भार उठा सकता है.