शाहरुख 58 साल के हुए बॉलीवुड के 'बादशाह', जानें कैसे बने बॉलीवुड के बादशाह…
शाहरुख खान जन्म: 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली के एक साधारण परिवार में जन्में शाहरुख खान
शाहरुख के बारे में: किसी ने भी नही सोचा था कि साधारण सा दिखने वाला दिल्ली का लड़का फिल्मों की दुनिया में अपना एक दिन इस कदर नाम करेगा
शाहरुख के नाम: अभिनेता को कोई ‘किंग खान’ कहता है तो कोई ‘रोमांस किंग’ तो कोई ‘बॉलीवुड का बादशाह'।
पहला करियर: साल 1988 में धारावाहिक ‘फौजी’ उनके करियर का पहला टीवी शो था।
पहली फिल्म: फिर वह समय आया जब उनके हाथ लगी बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘दीवाना’ जो उन्हें स्टार बनाया।
अन्य फिल्म: राजू बन गया जेंटलमैन, बाजीगर, डर, करण अर्जुन, यस बॉस, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना, स्वदेश, डॉन 2
इस साल फिल्म: वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान ने इस साल दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' दी हैं।