लाखों की मात्रा में बिकी TVS HLX 150F एक शानदार गाड़ी
लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के 50 देशों में बिक्री पर है।
इसके इलावा सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक में भी दिया गया है l
यह गाड़ी आपको लगभग तीन कलर ऑप्शन में मिलती है।
इसमें 150 सीसी इकोथ्रस्ट इंजन आईओसी देखने को मिलता है।
इसमें इको चार्जिंग पोर्ट और नई सीट स्टाइल भी दिया गया हैं।
इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 Liters की है
TVS HLX 150F के बारे में विस्तार से जानने के लिए
यहाँ क्लिक करें ।