इंडियन आइडल सोनी टीवी काएक भारतीय हिंदी भाषा का गायन रियलिटी शो है।

यह 2004 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है।

इंडियन आइडल के चौदहवें सीज़न का प्रीमियर 7 अक्टूबर 2023 को हुआ।

इस सीज़न की मेजबानी हुसैन कुवाजेरवाला ने की थी, साहिल छाबड़िया ने निर्देशन और प्रोडक्शन संभाला।

जजिंग पैनल में विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल, कुमार शानू, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने जगह ली।

'इंडियन आइडल 14' (Indian idol 14) का सफर आज 3rd March 2024 को खत्म हो गया है।

इस सीजन को अपना विनर मिल गया है, जिसका नाम है वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta), कानपुर के रहने वाले।

वैभव गुप्ता को बचपन से ही सिंगिंग का शौक है, 2013 में वॉइस ऑफ कानपुर (Voice Of Kanpur) भी जीत चुके हैं।

विनर को ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और मारुति की चमचमाती ब्रेजा गाड़ी मिली है।