हुंडई क्रेटा लेने जाना तो ये जरूर देख लेना वर्ना बाद में पछताओगे...

हुंडई क्रेटा के में 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन दिया गया है।

इसका डीजल इंजन 1493 cc while पेट्रोल इंजन 1497 cc और 1482 cc का है।

यह कार दोनों मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 17.4 से 21.8 Kmpl है। 

क्रेटा 5 सीटर है और लम्बाई 4330 mm और चौड़ाई 1790 mm है।

सेफ्टी को धयान में रखते हुये इस कार में 6 एयर बैग दिए गए है

हाई टेक्नोलॉजीज जैसे टर्बो चार्जर, गियर बॉक्स 7-speed dct, ड्राइव टाइप 2डब्ल्यूडी, एमिशन नॉर्म्स कंप्लायंसबीएस 6 2.0 का इस्तेमाल किया गया है

इस कार में के कुछ स्पेशल फीचर्स है स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक, फ्रंट और रियर ब्रेक टाइप डिस्क और अलॉय व्हील साइज - फ्रंट और रियर 17 inch.