Toyota Hyryder Mileage Review In Hindi: आज के समय में सभी वाहनों के लिए फूल एफिशिएंसी काफी मायने रखती है, इसी को देखते हुए सभी लोग अपने वाहनों को खरीदते हैं, क्योंकि खासतौर पर पेट्रोल की अधिक कीमतें आज वाहन मालिकों की जेब पर अधिक बोझ डालते हुए देखी जा सकती है, हालांकि सबसे लोकप्रिय कंपैक्ट Toyota Hyryder SUV एक ऐसी कार है जो कि, आपको काफी बेहतर माइलेज प्रदान कर रही है. बता दे की, टोयोटा हाइलाइटर आज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतर माइलेज प्रदान करती है जो कि, शायद इस रेंज में काफी कम गाड़ियां दे पाती है, विशेष रूप से इसकी मजबूत हाइब्रिड वर्जन पर की वजह से इस लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है.
Toyota Hyryder माइलेज (Toyota Hyryder Mileage Review)
Toyota Hyryder माइलेज तो काफी अधिक देती है, लेकिन आपको बता दे कि, इसमें लगे हुए हाइब्रिड इंजन की वजह से इसकी कीमत भी अधिक हो जाती है, ऐसे में लोगों का यह सोचना है कि, क्या हा Hyryder स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल की तुलना में सामान्य मॉडल को खरीदना चाहिए। वैसे जानकारी के लिए बता दे की एक मजबूत हाइब्रिड मैं आपको एक ईवी जैसा फील होता है, लेकिन बिना किसी चार्जिंग बिट के हाइराइडर हाइब्रिड में कंबाइंड तौर पर लगभग 114 bhp का पॉवर मिलता है और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एक ECVT ट्रांसमिशन मिलता है.
यह कार अधिकतर समय इलेक्ट्रिक मोड पर चलती है जो आपके दिए गए थ्रॉटल के आधार पर इसे एक माइल्ड हाइब्रिड कार से अलग बनाती है. इसलिए इसका माइलेज भी आपको बढ़ा हुआ मिलता है.
Toyota Hyryder हाइब्रिड पावरट्रेन (Toyota Hyryder Hybrid Powertrain Engine)
Toyota Hyryde के पावरट्रेन की बात की जाए तो Toyota Hyryder SUV में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह इंजन टोयोटा ने बनाया है। आपको बता दें कि ग्रैंड विटारा में भी इस इंजन का इस्तेमाल मिलता है। थ्री-सिलेंडर इंजन 91 bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैऔर इलेक्ट्रिक मोटर की बात की जाए जो, लीथियम आयन बैटरी के साथ काम करती है जो अलग से 79 bhp और 141 Nm जनरेट करती है और कुल पावर 114 bhp यह पावरट्रेन प्रदान करता हुआ नजर आता है.
SUV Toyota Hyryder में माइलेज की गणना (Toyota Hyryder Mileage Per Litre)
Toyota Hyryde के माइलेज की बात की जाए तो कंपनी इसमें काफी अधिक माइलेज देने का वादा करती है, लेकिन इसका माइलेज अलग-अलग जगह पर अलग-अलग देखने को मिलता है। शहर में ड्राइविंग के दौरान यह 19 किलोमीटर/ लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है, वहीं यदि आप ऐसी जगह पर जाते हैं ,जहां पर रोड काफी खराब है, ऐसे में यह आपको और भी कम माइलेज दे सकती है, लेकिन माइलेज के मामले में अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी शानदार है.