Upcoming Bike Suzuki SV 650: आज के समय में एडवेंचर बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इस समय भारतीय बाइक सेगमेंट में आज कई ऐसी बाइक है की काफी ज्यादा पावरफुल होती है. इस तरह से 650cc सेगमेंट की बाइक भी इस समय सुजुकी की ओर से पेश की गई है, जिसे युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यह बाइक Suzuki SV 650 है, इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर्स मिल जायेगे।
Suzuki SV 650 लॉन्च (Upcoming Bike Suzuki SV 650 Launch Date in India)
आपको बता दे की जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki Motorcycle) ने 2023 मॉडल की अपनी फेमस नियो-रेट्रो बाइक एसवी 650 को लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला भारत में मोजूद कई अन्य बाइक स एहोने वाल है, आज हम आपको इस बाइक से जुड़े हुए कुछ खास फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताने वाले है।
दो वैरिएंट में हुई पेश (Upcoming Bike Suzuki SV 650 New Varients)
Suzuki SV 650 बाइक स्टैंडर्ड और ABS जैसे दो वैरिएंट में लॉन्च की गई है। यह नई अपडेटेड बाइक सॉलिड आयरन ग्रे, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक रिफ्लेक्टिव ब्लू कलर में आती है, जो की युवोक को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.
बता दे की सुजुकी ने 2009 में इस बाइक को SFV650 ग्लेडियस से रिप्लेस किया था, लेकिन गढ़को की लगातार भारी मांग को देखते हुए इसे 2017 में फिर से बाजार में लाया गया था.
Suzuki SV 650 फीचर्स (Suzuki SV 650 Features in Hindi)
Suzuki SV650 में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे, इस बाइक में डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमे दोनों ओर डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन टोकिको कैलिपर्स दिया गया है. इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक सस्पेन्शन देखने को मिल जाएगा, वही इसके रीयर में लिंक-टाइप मोनो-शॉक यूनिट दि जा रही है.
Suzuki SV 650 पॉवरफुल इंजन (Suzuki SV 650 Engine Specifications)
Suzuki SV650 में आपको 5 स्टैंडर्ड 654cc लिक्विड-कूल्ड, DOHC, V-ट्वीन इंजन मिलता है, जो 73hp की मैक्सिमम पावर और 64 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
Suzuki SV 650 की कीमत (Upcoming Bike Suzuki SV650 Price in India)
Suzuki SV 650 की कीमत की बात की जाए तो इस समय अमेरिकी बाजार में स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत इस समय 7,399 डॉलर यानी करीब 5.9 लाख भारतीय रुपये और ABS वेरिएंट की कीमत 7,849 डॉलर यानी लगभग 6.25 लाख भारतीय रुपये रखी गयी है, ऐसे में इस बाइक की कीमत भी आपको भारत में इसके आसपास ही देखने को मिलने वाली है.