इस Business ideas से करे शुरुआत और घर बैठे कमाए ढाई लाख रूपए महीन,  सिर्फ लैपटॉप की होगी जरूरत, देखे

Dropshipping Business Ideas in Hindi: Dropshipping  बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो की उत्पादक और सेवा प्रदाता के बीच में मध्यस्थ की भूमिका निभाता है, एवं आज भारत में Dropshipping  बिजनेस काफी फल फूल रहा है और इसके माध्यम से लोग काफी अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। आज हम आपको भारत में ड्रॉपिंग के कारोबार से जुड़ी हुई कुछ विशेष बातें बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप भी इस बिजनेस को शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Dropshipping  बिज़नेस (Dropshipping Business Ideas in India)

Dropshipping बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस होता है, जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठ कर सकते हैं इसमें थोक विक्रेता से सामान लेकर फुटकर सामान बेचने की प्रक्रिया को निभाया जाता है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने वाला बिजनेस मैन थोक सप्लायर से सम्पर्क करता है। ये बिजनेस मैन अपने समर्थकों या ग्राहकों से ऑर्डर लेकर थोक सप्लायर को दे देता है। जिसके बाद थोक सप्लायर ग्राहक तक आर्डर किया हुआ माल पहुंचाता है और पैसे वसूलता है। इसमें जो हिस्सा ड्रॉपशिपिंग करने वाले बिजनेस मैन का होता है उसे दे  दिया जाता है।

Dropshipping बिज़नेस कौन कर सकता है? (Who Can Do Dropshipping Business in India)

Dropshipping  बिज़नेसको कोई भी व्यक्ति कर सकता है जिसे ऑनलाइन बिजनेस की जानकारी होती है उसके लिए यह फायदेमंद साबित हुआ  है। सोशल मीडिया पर जो व्यक्ति एक्टिव होता है और जिसके फॉलोअर्स अच्छी संख्या में होते हैं। इन्हीं फॉलोअर्स को ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मैन अपने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताता है उन्हें वो चीजें  खरीदने को कहता है, वह सभी इस बिज़नेस को आसानी से  कर इसमें काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Amazon Ecommerce Dropshipping Business Ideas in India
Best Dropshipping Business Ideas in India

 कैसे शुरू करे यह बिजनेस (How to Start a Dropshipping Business From Home)

यदि आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, इसके लिए एक वर्ल्ड क्लास ई-कामर्स वेबसाइट बनवानी चाहिये, इसके बाद इसका प्रचार करना चाहिये। Dropshipping Business Kaise Start Kare, यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। आप के फॉलोअर्स की संख्या अधिक है, आप पर पूरा विश्वास करते हैं। आपकी बात मान सकते हैं। तो आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। शुरुआत में आपको अपने इष्ट मित्रों, ग्राहकों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों के बीच अपने बिजनेस का प्रचार करना चाहिये।

बिजनेस को करने के लिए आवश्यक जरुरी चीजे (Dropshipping Business For Beginners)

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होती है:-

  • इंटरनेट की सुविधा
  • एंड्रायड फोन/लैपटॉप/कम्प्यूटर
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट
  • ई-कामर्स स्टोर

Dropshipping बिज़नेस से होने वाली कमाई (Dropshipping Business Profit)

Dropshipping बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको इसमें शुरुआत में कुछ कम इनकम हो सकती है, लेकिन आप धीरे-धीरे जैसे जैसे  प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे आपका मुनाफा भी काफी होगा (Dropshipping Business Profitable) और इस तरह से आप लाखों रुपए महीना Dropshipping से आसानी से कमा सकते हैं।