Success Story in Hindi: यदि आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो आप किसी भी परिस्थिति से लड़कर अपने मुकाम को हासिल कर लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिस लड़की का जीवन काफी ग़रीबी में गुजारा है. कभी वह ₹5000 की दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिला थी, लेकिन आज अमेरिका में अपने सॉफ्टवेयर कंपनी चलती है जो कि, अरब डॉलर अब तक कमा चुकी है.
Jyothi Reddy Success Story in Hindi
आज हम बात कर रहे हैं ज्योति रेड्डी की जिन्होंने तेलंगाना के वारंगल में जन्मी ज्योति के पिता बेहद गरीब थे और पांच बच्चों में दूसरे नंबर पर आने वाली ज्योति को 8 साल की उम्र में अनाथालय में छोड़ दिया गया था, उनके पास भरपेट खाना खिलाने के लिए उस समय पैसे नहीं थे और सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के सिवा उनके बाद दूसरा चारा नही था.
Key Software Solutions CEO Jyothi Reddy 18 साल में दो बच्चो की माँ बनी
ज्योति रेड्डी की कम उम्र में शादी हो चुकी थी और 18 साल में उनके दो बच्चे भी थे, जिसको पालने के लिए ₹5000 की दिहाड़ी मजदूरी करना शुरू कर दी, उसके बाद 1985 से 1990 तक यही सिलसिला चलता रहा, एक सरकारी योजना के तहत उन्हें पढ़ाने का काम मिला और रात में कपड़ों की सिलाई कर कुछ पैसे कमाने लगी.
लेकिन उनका पढ़ाई का जज्बा था और इसके बाद उन्होंने 1994 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी से PG की डिग्री ली और अपनी डिग्री पूरी कर ली, इतनी पढ़ाई के बाद भी ज्योति की कमाई सिर्फ गुजरे तक ही पहुंच पाई थी.
इस तरह बदली किस्मत (Key Software Solutions Founder Jyothi Reddy Biography in Hindi)
ज्योति की जिंदगी में उस समय मोड़ आया जब अमेरिका से आए उनके एक रिश्तेदार ने विदेश जाकर काम करने का हौसला दिया. इसके बाद ज्योति ने कंप्यूटर कोर्स किया और परिवार को छोड़ अमेरिका जा पहुंचीं इसके बाद ज्योति की मुश्किलें कम नहीं हुई. उन्हें पेट पालने के लिए पेट्रोल पंप से लेकर बेबी सिटिंग तक का काम करना पड़ा इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने कुछ पैसे जुटाए और खुद का काम करने की सोची.
2001 में बनाई सॉफ्टवेयर कंपनी
ज्योति ने 40 हजार डॉलर (Jyothi Reddy Net Worth in Rupees) की पूंजी एकत्र की और उसके बाद 2001 में एरिजोना स्थित फीनिक्स में की सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस (Jyothi Reddy CEO of Key Software Solutions) नाम से कंपनी बनाई. इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई और पहले साल 1.68 लाख डॉलर का मुनाफा हुआ.
इसके बाद 3 साल के भीतर कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1 मिलियन यानी 10 लाख डॉलर तक पहुंच गया, इस तरह से 2021 में कंपनी का राजस्व 2.39 करोड़ डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपये पहुंच गया. आज उनकी कम्पनी में 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं और आज ज्योति के पास अमेरिका में 4 मकान और मर्सिडीज कार है वह करोड़ो की मालकिन बन चुकी है.