Hero ने लॉन्च की बिना ड्राइविंग लाइसेंस की अपनी फर्राटेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने इसकी खासियत और इसकी कीमत

Hero Electric Eddy Scooter In India: इस समय Hero कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा नाम बन चुकी है और यह कई बाइक्स और अपने स्कूटर के लिए जान जाती है, लेकिन हाल ही में Hero ने अपना एक ऐसा स्कूटर लॉन्च कर चुकी है जिसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी आवश्यकता नहीं होगी. इस समय हीरो कंपनी की Hero Electric Eddy Scooter को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसलिए आज हम आपको हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको लंबा बैट्री पैक और शानदार रेंज भी मिलते हुए नजर आने वाली.

Hero Electric Eddy Scooter लॉन्च (Hero Electric Eddy Scooter Launch Date in India)

सबसे पहले हम Hero Electric Eddy Scooter के पावर की बात करते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 250 वाट की मोटर देखने को मिलती है, और यह आपको 51.02 वाट की लिथियम बटन आयन बैटरी के साथ जुड़ी हुई है जिसे आप 5 घंटे में 100% तक चार्ज कर सकते हैं.

Hero Electric Eddy Scooter की रेंज (Hero Electric Eddy Scooter Range)

Hero Electric Eddy Scooter स्कूटर के रेंज की बात की जाए तो, इस स्कूटर का रेंज काफी शानदार है। यदि आप इसे एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो, आप 85 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से इस स्कूटर के साथ तय कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही (Hero Electric Eddy Scooter Registration Does Not Required)

Hero Electric Eddy Scooter की खासियत यह है कि, आप इसे बिना किसी रजिस्ट्रेशन और बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इस स्कूटर की मैक्सिमम लिमिट 25 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिलती है.

Hero Electric Eddy Scooter Launch Date in India
Hero Electric Eddy Scooter Launch Date in India

इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा (Hero Electric Eddy Scooter Top Speed) है, जिससे कि किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है. यह स्कूटर खासकर लड़कियों और स्टूडेंट के लिए शानदार है, इसके माध्यम से आप पूरे बाजार की शेर आसानी से कर सकते है.

जबरदस्त फीचर्स (Hero Electric Eddy Scooter Features and Specifications)

Hero Electric Eddy E-Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो इसमे आपको फाइंड माइ बाइक, इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड जैसी खूबियां मिलती हैं। इसके साथ ही इसमे बूट स्पेस भी ज्यादा है। वही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुशपु बटन स्टार्ट, यूएसयू बी चार्जिंगर्जिं प्वाइंट, फाइंड माय बाइक जेसे फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें डिजिटल फ्यूल गॉज, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट भी दी जा रही है.

Hero Electric Eddy Scooter की कीमत (Hero Electric Eddy Scooter on Road Price in India)

यदि आप Hero Electric Eddy Scooter को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि, यह काफी किफायत स्कूटर में से एक है, जिससे हर कोई पसंद कर रहा है. इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत लगभग 72 हजार रुपए (Hero Electric Eddy Scooter Ex-showroom Price) तक जाती है, यह एक किफायती और सस्ता स्कूटर है.