12वीं आर्ट्स वालों छात्रों के लिए खुले किस्मत के द्वारा, यह टॉप  करियर ऑप्शन, चमक देंगे आपकी किस्मत

Career Options After 12th Arts in Hindi: दोस्तों यदि आपने 12वीं में आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई की है और अब आप 12वीं के बाद अपने करियर के बारे में चिंता कर रहे हैं तो, आज हम आपको आपको बेहतर भविष्य के लिए आर्ट्स के बाद कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप इन्हें करके काफी अच्छा करियर बना सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं.

Career Options After 12th Arts in India

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग – Best Career Option After 12th Class Arts

12वीं में आर्ट स्ट्रीम से पढ़ाई के बाद छात्र बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स इंटर बाद किया जा सकता है। इसे आज कई कॉलेज हैं जो बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करवाते हैं। इसके अलावा बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग के लिए नीफ्ट (NIFT) का भी कोर्स किया जा सकता है।

BA सोशियोलॉजी – Career Option After 12th Arts Stream Students 

12वीं के बाद स्टूडेंट सोशियोलॉजी में BA कर सकते हैं, आज कई यूनिवर्सिटीज इस कोर्स को करवाते हुए नजर आती है. छात्र पोस्ट ग्रेजुएट और PHD करके इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर भी बन सकते हैं. आज असिस्टेंट प्रोफेसर की डिमांड भी काफी ज्यादा है.

BA इकोनॉमिक्स – Career Option After 12th Arts with High Salary

आर्ट्स के स्टूडेंट BA इकोनॉमिक्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं. BA इकोनॉमिक्स करने के बाद स्टूडेंट्स बा एचडी या फिर खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा कई कंपनियों की तरफ से BA इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर चुके युवाओं को नोकरी प्रदान करती है.

Best Career Options After 12th Arts in India
Best Career Options After 12th Arts in India

MBA (एमबीए) – Best Career Opportunity After 12th Arts in India 

12वीं के बाद स्टूडेंट से MBA (एमबीए) भी कर सकते हैं, आर्ट्स के स्टूडेंट BA करने के बाद वह एमबीए में प्रवेश ले सकते हैं इसके लिए स्टूडेंट्स CLET का एग्जाम दे सकते हैं और इसमें प्रवेश ले सकते है.

BA LLB (एलएलबी) – Best Career Opportunity After 12th Arts in Hindi 

12वीं बाद स्टूडेंट्स BA एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं और वकील बन सकते हैं। देशभर में कई विवि हैं, जो BA LLB (एलएलबी) करवाते हैं। ऐसे में 12वीं बाद ये करियर भी स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।

SSC की तैयारी​​ – Career Opportunity After 12th Arts with High Salary 

12वीं बाद स्टूडेंट्स SSC की तैयारी कर सकते हैं। एसएससी की तरफ से 12वीं स्तर की कई परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं, जिसमे हात्र सरकारी नोकरी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।