Bhojpuri Khesari Lal Yadav Movie Rang De Basanti Release Date in Hindi: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव को आज सभी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हुए देखे जा सकते हैं, खेसारी लाल यादव, रति पांडे और डायना खान की भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती इस समय काफी बेहतर बताई जा रही है और इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. भोजपुरी सुपरस्टार की फिल्म आज पेन इंडिया पर रिलीज हुई है. वही रंग दे बसंती को देश भर में 250 से ज्यादा सिनेमाघर में इस समय रिलीज किया गया है.
भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती हुई रिलीज (Khesari Lal Yadav Movie Rang De Basanti Release Date in India)
भोजपुरी फिल्म “रंग दे बसंती” को हिंदी की तरह ही ओरिजिनल भोजपुरी भाषा में ही रिलीज किया गया है. इस फिल्म के निर्माता रोशन सिंह और सर निर्माता शर्मिला आरसी है. इस फिल्म को आज काफी बड़े स्तर पर रिलीज किया गया है, जिसे एक इतिहास रचा है, फिल्मों का मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल थिएटर पर रिलीज किया गया है.
फिल्म की कहानी (Khesari Lal Yadav Movie Rang De Basanti Story in Hindi)
यह फिल्म देशभक्ति के ऊपर बनी हुई है और इस फिल्म में देशभक्ति के रंग देखने को आपको मिल जायेंगे.
फिल्म को रियल लोकेशंस पर भी शूट किया गया है, वही रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव रति पांडे और रैना के साथ अमिताभ, फिरोज खान, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, ज्योति कलश और रीना रानी हैं. फिल्म के कहानीकार मनोज कुशवाहा हैं और संगीतकार ओम झा है।
फिल्म ने तोडा रिकॉर्ड (Bhojpuri Film Mera Rang De Basanti Chola)
भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ ने आज कई जगह पर एक साथ रिलीज होकर फिल्मोके रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इस फिल्म का जलवा कुछ इस कदर है कि जहां भोजपुरी फिल्में थिएटर में नहीं लगती थी, वहां भी इसे आज रिलीज किया गया है इसके साथ ही हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश में भी फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया है.