भारतीय बाजार में अगले एक से डेढ़ साल में Renault की Renault 2025 Kwid लॉन्च हो सकती है. इसकी खास बात यह है, की इसे कम्पनी 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने की उम्मीद है और यह एक अपडेटेड और एडवांस आर्किटेक्चर पर आधारित होगी.
Renault 2025 Kwid
क्विड ईवी फिलहाल मौजूदा क्विड से अलग दिखेगी, जिसमें बंपर, लाइट और ग्रिल एक ईवी स्पेसिफिक मॉडल के अनुसार बदला गया है. इस समय Kwid चीन और यूरोप में डेसिया और डोंगफेंग जैसे अलग अलग देशो में चल रही है और जल्द ही इसे भारत में भी नये वर्शन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है.
न्यू-जेनरेशन Renault 2025 Kwid कब लॉन्च होगी? (Renault 2025 Kwid Launch Date in India)
जानकारी सामने आई है, की Renault 2025 Kwid की पहली छमाही में भारत में नई क्विड लॉन्च करने वाली है, 2025 की दूसरी छमाही में ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल आने से पहले इसे ICE पावर के साथ पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगी (Renault 2025 Kwid Features and Specifications)
नई Renault 2025 Kwid अपने लुक और डिज़ाइन को नई डस्टर एसयूवी से शेयर करेगी, इसके साथ ही इसमे यह एक मिनी डस्टर की तरह दिखइ देने वाली है। यह सामने, पहियों और पीछे के डिज़ाइन में दिखाई देगा.
इसकी लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाये तो इसमे डुअल डिजिटल स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट सीट, पीछे बैठने वालों के लिए आर्मरेस्ट और ड्राइवर की सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट शामिल होने की उम्मीद है।
Renault Kwid इंजन पॉवर (Renault 2025 Kwid Engine Specifications)
Renault 2025 Kwid में 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 67bhp/92Nm जनरेट करता है और इसे पांच-स्पीड MT या पांच-स्पीड AMT के साथ पेश किया जाने वाला है, जो की बेहतर अनुभव प्र्दना करता है.
Renault Kwid इन कारो को देगी टक्कर (Renault 2025 Kwid Reviews)
आने वाले समय में Renault 2025 Kwid भारतीय बाजार में मारुति ऑल्टो, मारुति वैगन आर, मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और टाटा टिगोर के निचले-स्पेक जेसे वर्शन को टक्कर देते हुए नाजर आने वाली है.
Renault 2025 Kwid की कीमत (Renault 2025 Kwid Price in India)
भारत में इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, साथ ही Renault 2025 Kwid की कीमत की बात की जाये तो ऐसे 7.00 लाख रुपये से लेकर 10.00 लाख रुपये के बीच में लॉन्च करने की उम्मीद देखि जा सकती है. जो चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करेगा।