देश में पहली बार बनने जा रही भारत की पहली महिला IPS अधिकारी की बायोपिक, देखे कब रिलीज होगी बेदी की Biopic

India’s First Women IPS Officer Kiran Bedi Biopic Movie in Hindi: हम सभी किरण बेदी को तो अच्छी तरह से जानते हैं जो कि, देश की पहली IPS ऑफिसर रही है. यह एक ऐसी लड़की की कहानी भी है, जिसने स्कूल के दिनों में बहन के साथ छेड़खानी होने पर भरे बाजार में उसे मनचले को जमकर पीटा था, उसके बाद से ही उसने ही हत्या कर लिया था कि, वह आगे चलकर एक पुलिस ऑफिसर बनेगी और देश की सेवा करेग.

Kiran Bedi पर बनेगी फिल्म (Kiran Bedi Biopic Movie in Hindi)

किरण बेदी को तो आज हर कोई जानता है और उनके से जुड़े हुए जिंदगी के तमाम किसी भी काफी मशहूर है. लेकिन इन दोनों किरण बेदी एक बार फिर से चर्चाओं में बनी हुई है, दरअसल किरण बेदी के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनने वाली है, बेदी नाम से बनने वाली यह बायोपिक 2025 में रिलीज होगी, लेकिन इस समय इसका टीचर जारी किया गया है जो कि, लोगों को काफी पसंद आया है.

किरण बेदी का जन्म अमृतसर का है, किरण बेदी के परदादा लाल हरगोविंद पेशावरिया 1860 में अमृतसर आए. किरण के पिता प्रकाश लाला पेशावर टेनिस खिलाड़ी थे, वही किरण का जन्म 9 जून 1949 को पंजाब के अमृतसर में ही हुआ वही, उनके घर जलियांवाला बाग के आसपास ही था, ऐसे में उनका बचपन अधिकांश वही बिता है.

किरण बेदी की पढाई (Kiran Bedi Biography in Hindi)

किरण बेदी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर के सीक्रेट हॉट कान्वेंट स्कूल में पूरी हुई, इसके बाद उन्होंने 1968 में वूमेन गवर्नमेंट कॉलेज से अंग्रेजी ऑनर्स से BA किया,

1st Indian Women IPS Officer Kiran Bedi Biopic Based Movie in Hindi
India’s First Women IPS Officer Kiran Bedi Biopic

इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की, इसके बाद 1988 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉस है बैचलर आफ लॉ की डिग्री हासिल की.

1972 बनी IPS (India’s 1st Women IPS Officer Kiran Bedi Biography Book)

साल 1972 में किरण बेदी की ब्रिज बेदी से शादी हुई वहीं, इस साल जुलाई में उनका यूपीएससी में भी सिलेक्शन हो गया. वह इंडियन पुलिस सर्विस की पहली महिला अधिकारी भी बन गई, UPSC के इस 80 पुरुष पुलिस अधिकारियों के बीच में अकेली महिला आईपीएस थी, तभी से उनका नाम पूरे देश में जाना गया।

क्या होगा फिल्म का नाम (Kiran Bedi Movie Actress Name)

अब किरन बेदी के उपर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है, इस दौरान फिल्म का टाइटल भी अनाउंस किया गया. Kiran Bedi Movie Name, जो है- Bedi: The Name You Know, The Story You Don’t. पिक्चर को कुशाल चावला डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बायोपिक में किरण बेदी की जिंदगी के उन हिस्सों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, जो अबतक कोई नहीं जानता.

इस फिल्म को बनाने के पीछे काफी ज्यादा मेहनत कुशल चावला (Kiran Bedi Movie Cast) द्वारा की गई है, उन्होंने बताया है कि उन्होंने 4 साल की कठिन रिसर्च के बाद इसकी स्क्रिप्ट तैयार की है और हर एक फैक्ट पर बेहतर तरीके से ध्यान दिया है. इस में आने वाले समय में यह फिल्म देखना काफी रोमांचक होने वाला है.