Ganga Dussehra 2024 Date and Time in Hindi: हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरे के दिन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी, ऐसे में इस तिथि को काफी शुभ बताया गया है इस दिन लोग पूजा अर्चना करके मां गंगा का आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं. आइये जानते हैं गंगा दशहरा से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बाते.
गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2024 Kya Hota Hai in Hindi)
इस साल गंगा दशहरा पर्व 16 जून 2024 रविवार को मनाया जाने वाला है, जिसके लिए कई जगहों पर तैयारी की गई है. बताया जाता है कि, इस दिन गंगा पृथ्वी लोक पर अवतरित हुई थी. ऐसे में राजा भगीरथ के पूर्वजों को मोक्ष प्रदान करने के लिए उन्होंने इन्हें धरती पर बुलाया था.
कब है? गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2024 Date and Time in Hindi)
इस बार यह महापर्व 16 जून (Ganga Dussehra Kab Hai) को मनाया जा रहा है, इस अवसर पर भगवान शिव की पूजा का भी काफी महत्व बताया गया है, क्योंकि देवी उनके शीश पर ही विराजमान है, ऐसे में इस दिन पूजा अर्चना करने का भी शुभ फल प्राप्त होता है.
गंगा दशहरा केसे करे पूजा अर्चना (Ganga Dussehra Par Kya Dan Karen)
गंगा दशहरा के दिन गुड का भोग लगाना काफी अच्छा माना जाता है, यह मंगल ग्रह का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में महादेव को गुड अर्पित करने से जीवन में कई मुश्किल समाप्त होती है, साथ ही ग्रह क्लास दूर होता है. इसके साथ ही कुंडली से अशुभ ग्रहों का भी प्रभाव समाप्त हो जाता है.
गंगा दशहरा पर भगवान शिव को मिठाई का भी भोग लगाना अत्यंत शुभ माना गया है, यह भगवान अत्यंत प्रिय होता है, ऐसे में भोलेनाथ को सफेद मिठाई का भोग लगाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख शांति बढ़ती है. इस दिन यह भोग घर के अंदर भी आप जरूर करे.
गंगा दशहरा पर क्या करें (Ganga Dussehra Par Kya Kare)
गंगा दशहरा पर भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसे में गंगा नदी में स्नान करें। यदि नहीं जा सकते तो घर में ही बाल्टी के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इसके साथ ही इस दिन दान का विशेष महत्व है। इस दिन पानी से भरा हुआ घड़ा, सुराही या कलश का दान करें। इसके साथ ही रसदार फल जैसे तरबूज, खरबूजा, नारियल आदि का दान करना चाहिए।
गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त (Ganga Dussehra 2024 Shubh Muhurat in Hindi)
इस वर्ष 16 जून को गंगा दशहरे पर दशमी तिथि सुबह 2.32 बजे ो शुरू होकर 17 जून को सुबह 4.43 तक रहेगी। वही ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस साल गंगा दशहरा पर कई शुभ योग बन रहे हैं। सुबह 5:23 बजे से लेकर 11:13 बजे तक अमृत सिद्धि योग है। इसके साथ-साथ वरीयान योग रात 9:03 मिनट तक है। इसके अलावा रवि योग का भी बन रहा है जो दिनभर रहेगा। इस्दोरान आप पूजा-पाठ और दान पुण्य कर सकते है और लाभ ले सकते है।