साउथ एक्ट्रेस अंजलि ने शेयर किये अपने देसी लुक में फोटो, इवेंट में धक्का खाने के बाद हाल ही माँ आई थी चर्चा में, देखे

South Indian Actress Anjali Desi Look in Saree Images: भारतीय अभिनेत्री और मॉडल अंजलि आज साउथ एक्ट्रेस में एक जानी मानी अभिनेत्री के रूप में देखी जाती है और इन्होंने अब तक कई फिल्मों में भी काम किया है, उनके अधिकतर फिल्में तमिल तेलुगू और मलयालम के साथ-साथ कन्नड़ में आती है।

साउथ एक्ट्रेस अंजलि देसी लुक (South Indian Actress Anjali Desi Look in Saree Photos)

तेलुगु फिल्में करने के साथ-साथ इन्होंने कई इवेंट्स में भी काम करके काफी अच्छा नाम कमाया है। वही साथ में यह अक्सर अपने फोटोस और वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है, इन्हें अक्सर देसी लुक में देखा जाता है। आज अंजलि के इंस्टाग्राम (South Indian Actress Anjali Instagram id) पर लगभग 316K से भी अधिक फॉलोअर्स है जो कि, इन्हें काफी पसंद करते हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ फोटोस शेयर की है, जिसमें वह अपना देसी लुक दिखाते हुए नजर आ रही है। उनका यह लुक लोगों को काफी पसंद आया है और उनके हुस्न की तारीफ करते हुए यहां पर देखे जा सकते हैं।

South Indian Actress Anjali Desi Look in Saree HD Images Photos and Pics
South Indian Actress Anjali Desi Look in Saree

एक्टर बालकृष्ण ने दिया था धक्का

हाल ही में अंजलि उस समय चर्चाओं में रही थी, जब वह गैंगस्टर गोदावरी इवेंट में नरेंद्र मोदी बालकृष्ण द्वारा उन्हें धक्का दिया गया था, इसके बाद से लोगों ने उन्हें जमकर विड्रोल करना शुरू कर दिया था वहीं अंजलि ने ट्विटर पर कंट्रोवर्शियल इवेंट का एक कोलाज भी शेयर किया, जिसमें कई सारे मोमेंट्स है और उनमें से एक वह घटना भी है, जिसमें उन्होंने बालकृष्ण द्वारा पुश किया गया है।

फेंस ने बताया डैमेज कंट्रोल

वीडियो शेयर करते ही अंजलि ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बालकृष्ण को धन्यवाद भी दिया है और यह कहकर विवादित घटना को खारिज कर दिया कि, वह सिर्फ दोस्त हैं और हमेशा अच्छे दोस्त रहने वाले है। वही अंजलि का इस तरह से पोस्ट करना उनके फेंस को ज्यादा पसंद नहीं आया है, फेंस ने इसे डैमेज कंट्रोल बताया है, एक यूजर ने कहा है कि, बालकृष्ण को बचाने में आपने काफी देर कर दी है।

अंजलि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जिसकी वजह से वह काफी चर्चाओं में बनी रहती है। कभी वह अपने फोटो तो कभी किसी भी बात के कारण चर्चाओं में आ जाती है।