थिएटर्स के बाद OTT पर धूम मचाने आ गयी LSD 2, आज ही हुई इस प्लेटफोर्म पर स्ट्रीम, देखे

Movie LSD 2 Release Date on OTT Platform in Hindi: हाल ही में आई एकता कपूर निर्मित फिल्म एलएसडी 2 (LSD 2) OTT प्लेटफॉर्म पर इस समय रिलीज कर दी गई है. इसमें सिनेमाघर में धूम मचाने के बाद अब इसे ott पर पेश किया जा रहा है, जहां पर आप इसे देख सकते हैं. फिल्म इसी साल अप्रैल में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और 2 महीने के बाद फिल्म OTT पर अब रिलीज किया जा रहा है, जानिये आखिर एलएसडी 2 (LSD 2 On OTT) फिल्म किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.

एलएसडी 2 (LSD 2) OTT रिलीज (Film LSD 2 Release Date on OTT Platform in India)

हाल ही में आयी फिल्म एलएसडी 2 (LSD 2) एकता कपूर द्वारा निर्मित किया एक एक्सपेरिमेंट ड्रामा फिल्म रही है जिसे 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था, इसके 2 महीने बाद आप ओटीपी प्लेटफार्म पर या आ चुकी है. सोशल मीडिया की असलियत बताती फिल्म का निर्देशन दिवाकर बनर्जी ने किया था.

सिनेमाघर में नही रही सफल (LSD 2 Movie Release Date on OTT Platform)

वैसे इस फिल्म की बात की जाए तो दर्शकों को यह सिनेमाघर में ज्यादा पसंद नहीं आई थी, फिल्म की कमाई लगभग एक करोड़ से भी काम रही थी, लेकिन सिनेमा घरों के बाद अभी से OTT पर दर्शकों के सामने लाया गया है, जहां पर इसे काफी ज्यादा दर्शक मिलने की उम्मीद है.

Film LSD 2 Release Date on OTT Platform in Hindi
Film LSD 2 Release Date on OTT Platform in Hindi

2 महीने बाद आज इस फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है, नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है कि रोलर कोस्टर की सवारी के लिए तैयार हो जाइए.

2010 में आई थी पहली फिल्म (LSD Movie Release Date on OTT Platform)

जानकारी के लिए बता दे कि यह फिल्म 2010 में LSD फिल्म का सीक्वल है, लेकिन कहानी पहले से काफी अलग है. पहली फिल्म में राजकुमार राव, नुसरत भरूचा ने अहम भूमिका निभाई थी, वही अब 14 साल बाद रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी इंटरनेट की दुनिया के उपर आधारित है. फिल्मों में इंटरनेट वाला प्यार और सोशल मीडिया की लत दिखाई गई है.

फिल्म की कहानी (LSD 2 Movie Story in Hindi)

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है, की केसे एक लाइक के लिए नौजवानों में बेचैनी और मॉडर्न प्यार में होने वाली परेशानियों को उठता है । फिल्म में राजेश्वरी अरोड़ा, सोफी चौधरी, स्वरूप घोष, अनु मलिक, स्वास्तिका मुखर्जी, बोनिता राजपुरोहित समेत कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में इस फिल्म में मौनी रॉय और तुषार कपूर का कैमियो भी आपको देखने को मिल जाएगा।