Wednesday Ganesh Puja Vidhi, Importance & Significance in Hindi: हिंदू धर्म के मुताबिक हमारे यहां सभी दिनों का विशेष महत्व होता है और हर दिन किसी न किसी देवी देवताओं को भी समर्पित होता है. इस तरह से बुधवार का दिन श्री गणेश को समर्पित माना गया है, (How to Do Ganesh Puja on Wednesday) ऐसे में बुधवार के दिन गणेश जी की उपासना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है, वही इस दिन गणेश जी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है।
बुधवार के दिन गणेश जी की विशेष कृपा (Wednesday Ganesh Puja)
सनातन धर्म में गणेश जी का विशेष स्थान है और यह प्रथम पूजनीय देवताओं में से एक माने जाते हैं, क्योंकि अपने भक्तों के सभी दुख दर्द को हर लेते हैं. ऐसे में यदि आप भवन गणेश की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो, आप के लिए बुधवार का दिन सबसे शुभ दिन हो सकता है. इस दिन आप उपवास करके व्रत रखते हुए उनकी पूजा अर्चना कर सकते हैं. साथ ही गणेश जी की आरती और उनके मंत्रो (Wednesday Ganesh Puja Mantra) का जप जरुर करें, जिससे कि उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी.
इस तरह से शुरू करे व्रत (Wednesday Fasting and Ganesh Puja Vidhi)
यदि आप भगवान श्री गणेश का व्रत रखते हैं तो, आपको बता दे की, यह व्रत आपको 7 बुधवार तक करना चाहिए.
बुधवार के व्रत की शुरुआत महीने की शुक्ल पक्ष से करनी चाहिए, यह काफी शुभ माना गया है. इस दिन आप सुबह स्नान और स्वच्छ कपड़े पहनकर इनका ध्यान करें, इसके बाद तांबे के बर्तन में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें और इनका ध्यान (Wednesday Ganesh Ji Vrat Katha) करते हुए उनके व्रत का संकल्प ले सकते हैं.
इस तरह करे पूजा अर्चना (Wednesday Ganesh Puja Vidhi and Significance)
बुधवार के दिन आप उनकी पूजा अर्चना करते समय कुछ विशेष बातों का जरूर ध्यान रखें, जब भी आप पूजा करें तो आप पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठे यह काफी शुभ माना गया है. वही आसन पर बैठकर भगवान गणेश जी को फूल कपूर, चंदन, दीप और धूप से पूजा अर्चना करें, इसके साथ ही गणेश जी को दूर्वा काफी ज्यादा पसंद है. ऐसे में आप दूर्वा भी उन्हें चढ़ा सकते हैं. इसके बाद गणेश जी को मोदक के लड्डुओं का भोग लगाये और आप गणेश जी के मंत्रउच्चारण से पूजा अर्चना कर शुभ फल प्राप्त करें.
इस तरह से आप इस दिन को काफी विशेष बना सकते हैं और ह बुधवार के दिन गणेश जी का व्रत और उपासना करके आप अपनी सभी मनोकामनाओं की भी पूर्ति कर सकते है।