पुरुषो के साथ साथ महिलाओं के लिए सबसे बेहतर यह तीन साल का कोर्स, हर दिन होगी लाखों की कमाई, देखे

Career Options in Corporate Lawyer in Hindi: आज के समय में बदलते वक्त के साथ-साथ कई तरह के बदलाव भी देखे गए हैं. 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद आप वकालत की पढ़ाई करके आप एक कॉरपोरेट लॉयर बन सकते हैं, जिसकी आज के समय में काफी ज्यादा डिमांड भी देखी जाती है. आज आप कॉरपोरेट लॉयर बनकर काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. साथ ही यह करियर ऑप्शन महिला और पुरुष दोनों के लिए ही काफी बेहतर साबित हुआ है, आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Career Options in Corporate Lawyer in India

आज के समय में वकीलों की दुनिया सिर्फ कोर्ट और कचहरी तक की सीमित नहीं रह गई है. आज वह कहीं बड़ी-बड़ी फार्मो के साथ जुड़कर भी काम करते हुए देखे जाते हैं, ऐसे में कॉरपोरेट लॉयर (Corporate lawyer) आज काफी अहम मायने रखता है. यदि आप भी कॉरपोरेट लॉयर बनाकर अपना कैरियर संभालना चाहते हैं तो, यह आपके लिए बेहतर कोर्स स्थापित हो सकता है, जिसमें आप लाखों रुपए की रोजाना कमाई कर सकते हैं.

इस तरह करे Corporate lawyer कोर्स (How to be a Good Corporate Lawyer)

यदि आप Corporate lawyer का कोर्स (Corporate Lawyer Course in India) को करना चाहते हैं तो, आप 12वीं के बाद 5 साल का या फिर 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते हैं, (How to Start Career as a Corporate Lawyer) जिसे LLB कोर्स कहा जाता है, एलएलबी कोर्स करके वकालत में कैरियर बना सकते हैं,

Career Options for Corporate Lawyers in India
Career Options for Corporate Lawyers In India

जिसमें आपको कई सारे ऑप्शंस भी मिलते हैं, इसमें आप B.SC, LLB, कोर्स B.com LLB, BCA LLB कर सकते हैं और कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू करने से पहले ऑल इंडिया बार एग्जाम देकर आप अपना रजिस्ट्रेशन बार काउंसलिंग में करवा सकते हैं.

लेक्चरर बन करे करियर की शुरुआत (How to Become a Corporate Lawyer in India)

इसके साथ ही आप LLB के बाद मास्टर्स यानी LLM की पढ़ाई करके आप लेक्चरर बन सकते हैं (LLM Lecturer Jobs). इससे किसी लॉ यूनिवर्सिटी में वकालत के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं. लॉ कॉलेज में बतौर लेक्चरर करियर बनाकर अपने भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं.

सालाना मोटी कमाई (How Much Does a Good Corporate Lawyer Make)

Corporate Lawyer बनने के बाद कॉरपोरेट लॉयर के तौर पर भी करियर शुरू किया जा सक्ता है, वही इनकी सैलरी 7 लाख से 24 लाख (Corporate Lawyer Salary) सालाना के बीच होती है, जिसके साथ में छोटी-बड़ी कंपनियां अपने कानूनी हितों और अधिकारों की रक्षा करने के लिए कॉरपोरेट लॉयर हायर करती हैं। वही ईनकी सैलरी की बात की जाए तो 2 लाख से शुरू होकर 22 लाख रुपये तक सालाना यह जाती है, यह करियर आप्शन महिला पुरुष दोनों के लिए काफी बेहतर है।