Career Opportunities in Architecture After 12th in Hindi: आज के समय में युवा अलग-अलग फील्ड में जाकर अपना कैरियर बनाते हुए देखे जाते हैं, ऐसे में यदि आप भी 12वीं पास हो चुके हैं और किसी बेहतर कैरियर फील्ड के बारे में विचार कर रहे हैं तो. हम आपको बता दें कि आर्किटेक्चर फील्ड भी आज के समय में काफी बेहतर करियर विकल्प में से एक हो सकता है. आज कई सारे बेहतर कॉलेज आपको इसकी पढ़ाई करवा कर आपका बेहतर भविष्य बनाते हुए दिखाई दे रहे है।
आर्किटेक्चर में करियर (Career Opportunities in Architecture in India)
आज के समय में आर्किटेक्चर का कार्य होता है कि, वह पहले किसी भी संरचना के बारे में एक प्लान बनाएं और उसके बाद उसका डिज़ाइन तैयार करके उसके बाद उसका निर्माण करवाए. आज हम जितने भी बड़े-बड़े बांध, ब्रिज देखते हैं उनका डिजाइन पहले से ही तैयार किया जाता है,जिन्हें आर्किटेक्चर द्वारा तैयार किया जाता है. यह सभी आर्किटेक्चर ही बनाते हैं, किसी भी बिल्डिंग को बनाने से पहले सबसे पहले आर्किटेक्चर की आवश्यकता होती है. ऐसे में आप भी एक सफल आर्किटेक्चर बनकर इस फील्ड में जाकर काफी अच्छा नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं.
आर्किटेक्चर बनने के लिए कोर्स (Course for Architecture as a Career in Hindi)
आर्किटेक्चर बनने के लिए आपको इसके कोर्स करने की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको 12वीं कक्षा की में गणित और इंग्लिश के साथ इसे पास करना होगा, साथ ही इंग्लिश और गणित के साथ काम से कम आपको 50 फ़ीसदी लंका अंक लाना अनिवार्य है, इसके बाद आप इसकी डिग्री हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आप बैचलर आफ आर्किटेक्चर या फिर मास्टर आफ आर्किटेक्चर के साथ-साथ इसमें PHD भी कर सकते हैं।
यहा करे जॉब (Career Opportunities in Architecture Jobs)
इसके अंदर आप कई विभागों में कार्य कर सकते हैं. यह पब्लिक सेक्टर के साथ-साथ गवर्नमेंट सेक्टर में भी काफी अहम कार्य देखा जाता है. आज पब्लिक सेक्टर की बात की जाए तो लोक निर्माण, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, में इन में सभी की आवश्यकता होती है, वही गवर्नमेंट सेक्टर में देखा जाए तो आर्किओलॉजिकल डिपार्टमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, रेलवे, इसके अलावा, लोकल एजेंसी, स्टेट डिपार्टमेंट, हाउसिंग में भी नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
मिलने वाली सैलरी (Architecture Career Salary)
एक ऑकिटेक्ट के रूप में जब आप किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब शुरू करते है तो, आपकी सैलरी 20 से 25 हजार रुपये प्रति माह से शुरू होती है, जो की अनुभव के बाद लाख रूपय तक जाती है।
यहां से कर सकते हैं आप कोर्स / Career in Architecture Degree (Institute or College for Architecture as a Career in India)
- स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली (School of Planning and Architecture, New Delhi)
- आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
- आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee)
- सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर (Sir JJ College of Architecture)
- एनआईटी, तिरुचिरापल्ली (NIT, Tiruchirappalli)