Bhojpuri Film Sautan on World TV Premiere Date in Hindi: इस समय भोजपुरी फिल्मों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और एक से बढ़कर एक फिल्में भी आपको देखने को मिल जाएगी. इस तरह से एक और नई भोजपुरी फिल्म सौतन का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होने जा रहा है, भोजपुरी सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी और देवासी की भोजपुरी फिल्म सौतन 29 जून को भोजपुरी सिनेमा चैनल पर प्रसारित की जा रही है. इस फिल्म को फैंस देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.
सौतन का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर (Bhojpuri Film Sautan on World TV Premiere)
जानकारी के लिए बता दे की, 29 जून को इस फिल्म का प्रीमियम किया जा रहा है इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह, और प्रतीक सिंह है. इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा द्वारा किया गया है, जिसका प्रसारण शाम 6:00 बजे से 29 जून को होने वाला है. सौतन फिल्म को ओट पर दंगल ऐप पर भी आप इसे देख सकते हैं.
youtube पर ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri Movie Sautan Trailer Release on YouTube)
जानकारी के लिए बता दे कि, आप सौतन फिल्म के ट्रेलर को youtube देख सकते हैं, जिसे अब तक 37 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इसे काफी लोगों ने पसंद भी किया है. फिल्म के निर्माता का कहना है की, सौतन एक ऐसी कहानी है जो, दर्शकों को भावनात्मक रूप से जुड़े रखती है और यह पारिवारिक फिल्म है.
इस फिल्म में विक्रांत रितु और संचित ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और उन्हें उम्मीद है कि यह दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है.
फिल्म सोतन की स्टार कास्ट (Bhojpuri Film Sautan Star Cast)
भोजपुरी फिल्म सौतन में कई बेहतर किरदार आपको देखने को मिल जायेगे विक्रांत सिंह राजपूत, श्वेता वर्मा, ललित उपाध्याय, कंचन मिश्रा, जे नीलम, रंभा साहनी रितु सिंह, संचिता बनर्जी, देव सिंह, और चाहत राज हैं. फिल्म के राइटर अरबिंद तिवारी, संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारेलाल यादव, मुन्ना दुबे और शेखर मधुर हैं. फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है.
अनूठी कहानी (Bhojpuri Film Sautan Story in Hindi)
इस फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि ये फिल्म प्रेम, संघर्ष और समर्पण की अनूठी कहानी है, जिसे हमने बड़े ही जुनून और मेहनत से तैयार कि है, जो लोगो को जरुर पसंद आने वाली है। सौतन सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह दिलों को छू लेने वाली यात्रा है, जिसमें आपको नए अनुभव और अनोखे भावनाओं का एहसास होगा. आप भी इस फिल्म को 29 तारीख को देख पायेगे।