महिंद्रा कंपनी की नई XUV देगी xuv300 को भी टक्कर, जल्द लॉन्च होगी भारत में, देखे इसके नये फीचर्स और इसका दमदार इंजन

Upcoming New Mahindra S204 SUV in India: महिंद्रा कंपनी जल्द ही अपनी नई कर महिंद्रा xuv300 के बाद अब उसी के तरह फीचर्स वाली एक और नई suv Mahindra S204 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस कार को अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाने वाला है, वही उम्मीद कर रहे हैं कि, इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, इसके अंदर आपको काफी बेहतर इंजन और कई जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Upcoming New Mahindra S204 SUV

आपको बता दे कि यह XUV300 की तरह , जो सैंगयोंग टिवोली पर आधारित है, इसमें आपको टिवोली XLV पर आधारित होगी, जो नये फीचर्स के साथ आएगी। नियमित संस्करण की तुलना में, टिवोली XLV 245 मिमी लंबी है और इसमें 720-लीटर का बूट स्पेस है। वही टिवोली XLV का व्हीलबेस 2600 मिमी है, जो महिंद्रा XUV300 के समान है ।

Mahindra S204 5-सीटर और 7-सीटर में होगी पेश (Mahindra S204 SUV 5 Seater and 7 Seater)

बताया जा रहा है, की महिंद्रा की नई suv S204 को 5-सीटर के साथ-साथ 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में भी पेश कियाजा सकता सकता है। इसका व्हीलबेस 2600 मिमी होने की उम्मीद है, जो इसे XUV300 की रेंज में रखेगा। इसके साथ ही S204 टिवोली एयर पर आधारित है, तो इसकी लंबाई 4440 मिमी, चौड़ाई 1798 मिमी और ऊंचाई 1635 मिमी हो सकती है।

Upcoming New Mahindra S204 SUV Price, Launch, Features, Interior Design and Seating Capacity
Upcoming New Mahindra S204 SUV

लेटेस्ट फीचर्स (Upcoming New Mahindra S204 SUV Latest Features)

Mahindra S204 के अंदर कम्पनी लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग करने वाली है, अगर भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता XUV300 से फीचर लेता है, तो S204 में फोन ऐप कनेक्टिविटी और इन-बिल्ट GPS नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जेसे कई फीचर्स मिल सकते है। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जांएगे।

दमदार इंजन (Upcoming New Mahindra S204 SUV Engine Specifications)

Mahindra S204 के इंजन को लेकर अभी तक खुलसा नही हुआ है, लेकीन बताया जा रहा है, की इसमे S204 में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन का एक सेट होगा, इसके साथ ही गैसोलीन यूनिट एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल मोटर लगाया जा सकता है, जो 161bhp और 280Nm का उत्पादन करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हो सकता है।

लॉन्च डेट और प्राइस (Upcoming New Mahindra S204 SUV Launch Date and Price in India)

Mahindra S204 के लिए अभी तक कंपनी द्वारा इसकी प्राइस को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इसकी शुरुआती कीमत 12 लख रुपए (Upcoming New Mahindra S204 SUV Price in India) से शुरू हो सकती है, वहीं इसकी लॉन्चिंग डेट 2025 के अंत तक (Upcoming New Mahindra S204 SUV Launch Date in India) होने वाली है.