नर्सिंग Assistant बनकर करे अपने सपनो को साकार, जाने नर्सिंग Assistant बनने के लिए बेहतर कोर्स

Career in Nursing Assistant After 12th in Hindi: आज के समय में नर्सिंग का प्रोफेशनल (Career in Nursing Assistant) काफी फल फूल रहा है और कई लड़कियां इसमें शामिल होते हुए देखी जा रही है. इस फिल्ड में आज लड़के और लड़कियां दोनों ही आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. आज नर्सिंग सहायक के रूप में कहीं पदों पर नौकरियों के भी अवसर सामने आए हैं, इसके साथ ही इसमें आप सरकारी के साथ-साथ निजी संस्थानों में भी काम कर सकते हैं, यदि यहां पर एक नर्सिंग असिस्टेंट बनना चाहते हैं तो, आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

नर्सिंग Assistant में करियर (Career in Nursing Assistant After 12th in India)

नर्सिंग एक ऐसा कैरियर है जो, उन व्यक्तियों के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है जो, स्वास्थ्य देखभाल और दूसरों की मदद करना चाहते हैं और मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं. आज के समय B.sc नर्सिंग ANM मिडवाइफरी और अन्य पाठ्यक्रम और शामिल किए गए हैं, जिनकी मदद से काफी अच्छी जगह आप प्राप्त कर सकते है।

10वी बाद शुरू करे नर्सिंग Assistant कोर्स (Diploma in Nursing Assistant as a Career Course After 10th in India)

नर्सिंग असिस्टेंट बनने के लिए आप किसी मान्यता बोर्ड से दसवीं सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद नर्सिंग असिस्टेंट सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि कला और वाणिज्य स्ट्रीम भी स्वीकार किए जाते हैं, वहीं कुछ पाठ्यक्रमों में आपको 10th प्लस 2 बायोलॉजी से होना आवश्यक है, इसके साथ ही आपकी न्यूनतम योग्यता 50% से अधिक होना चाहिए.

How to Start Nursing Assistant as a Career Option, Opportunities, Scope, Prospect, Diploma Course, Salary in Hindi
Career in Nursing Assistant Scope & Prospect

CNCA सर्टिफिकेट कोर्स (Career in Nursing Assistant Course)

इस फिल्ड में 10वीं के बाद नर्सिंग केयर असिस्टेंट (CNCA) में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं, प्रवेश सीधे इसकी योग्यता के आधार पर हो सकता है, और पैरामेडिक कोर्स आम तौर पर छह महीने से एक साल तक चलता है। इसको करने के बाद अनुभवी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों द्वारा पढ़ाए जाने के साथ-साथ, आप प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

DNCA डिप्लोमा कोर्स (Diploma in Nursing Career Assistant)

आप 10वीं के बाद नर्सिंग केयर असिस्टेंट (DNCA) में दो साल का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है, इसको करने के बाद नर्सिंग, मेडिकल-सर्जिकल ऑपरेशन, सामुदायिक रोगों की बुनियादी चीजे सिखाई जाती है, जिसके माध्यम से आप अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है।

ANM डिप्लोमा कोर्स (Career in Nursing Assistant Army)

दो वर्षीय सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी (ANM) डिप्लोमा कार्यक्रम में शामिल होकर आप एक बेहतर Nursing Assistant बन सकते है। इसको करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान, कला या वाणिज्य स्ट्रीम में कम से कम 45% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है, साथ ही आपकी आयु 17 से 35 वर्ष के बिच होना चाहिए