माइलेज की बाप, Hero Xtreme 125R धांसू बाइक में मिल रहे लेटेस्ट फीचर्स और मजबूत इंजन के साथ हुई , बाजार में धूम मचाने आ गई। जाने कीमत

Mileage of Hero Xtreme 125R Bike in Hindi: यदि आप अपने लिए किसी बेहतर बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दे कि, इस समय हीरो द्वारा अपनी एक नई लेटेस्ट गाड़ी Hero Xtreme 125R को लांच किया है, जिसमें आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, साथ ही यह माइलेज के कारण इस समय काफी जबरदस्त और बेहतर बताई जा रही है, आइये जानते हैं इस बाइक के माइलेज के और इंजन के पावर के बारे में.

Hero Xtreme 125R का माइलेज (Mileage of Hero Xtreme 125R Bike in India)

भारत में सबसे ज्यादा बाइक माइलेज के कारण और उसके इंजन पावर के कारण पसंद की जाती है, ऐसे में Hero Xtreme 125R में दोनों ही खूबियां आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएगी, इस बाइक के इंजन (Hero Xtreme 125R Bike Engine Specifications) की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 124.7cc का सॉलिड इंजन देखने को मिलता है, हीरो की इस बाइक में आपको 1110 में 5bhp की पावर और 10.5nm का पिक डार्क देखने को मिल रहा है इस हाई स्पीड बाइक में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी नजर आ जाएगा.

10 लीटर फ्यूल में देगी इतना माइलेज (Hero Xtreme 125R Bike Mileage Per Litre)

Hero Xtreme 125R बाइक का माइलेज काफी शानदार बताया जा रहा है, कंपनी के मुताबिक यदि आप इस बाइक को लॉन्ग रोड पर ले जाते हैं तो,

Mileage of Hero Xtreme 125R Bike Price, Launch Date, Features & Specifications, Top Speed, Varients, Seat Height
Hero Xtreme 125R Bike Design and Look

यह बाइक आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है. इस बाइक में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक (Fuel Tank Capacity of Hero Xtreme 125R Bike) प्रदान किया जाता है जो की, एक लंबी राइड देने में सक्षम है. यह बाइक फुल टैंक होने पर करीब 660 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये Ex-शोरूम (Xtreme 125R Bike Ex-showroom Price in India) रखी गई है.

Hero Xtreme 125R के फीचर्स (Features and Specification of Hero Xtreme 125R Bike)

Hero Xtreme 125R में बेहतरीन फीचर देखे तो फीचर के मामले में यहां bike बहुत ही नये फीचर्स के साथ आती है, इसमें कंपनी ने न्यू आधुनिक फीचर से लेस किया है, इस बाइक की सीट हाइट (Hero Xtreme 125R Bike Seat Height) 794 mm की है, इसके साथ ही सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक प्रदान किये जा रहे है, वही इसमे 2 वेरिएंट (Varients of Hero Xtreme 125R Bike) और स्प्लिट सीट मिलती है, जो काफी आरामदायक है, इसमें LED हेडलैंप भी नजर आने वाला है।