चाइनीस स्मार्टफोन कम्पनी लेकर आ रही जबरदस्त केमरा फीचर्स के साथ नया Realme GT 6 5G फ़ोन, देखे इसके खास फीचर्स

Realme GT 6 5G Mobile Phone Price, Launch Date, Camera, Battery, Display, Features & Specifications In Hindi: चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी Realme आप अपना एक और नया स्मार्टफोन Realme GT 6 5G जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है, यह फ़ोन भारत और कुछ अन्य इंटरनेशनल मार्केट में एक साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है.

Realme GT 6 5G लॉन्च (Realme GT 6 5G Launch Date in India)

Realme GT 6 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको कई सारे दमदार फीचर्स के साथ-साथ इसका बेहतर प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा, जिसकी चर्चा अभी से होते हुए नजर आ रही है, इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन में AI फीचर्स प्रदान किए जाएंगे जो कि, इस स्मार्टफोन को और भी खास और बेहतर बनाते हैं. यदि आप Realme के स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो, यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है. इसके अंदर डिस्प्ले इसका प्रोसेसर इसको और इसका कैमरा सेटअप सभी कुछ काफी खास नजर आने वाला है।

जबरदस्त केमरा फीचर्स (Features and Specifications of Realme GT 6 5G Mobile)

Camera in Realme GT6 5G के इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसके अंदर आपको 50MP Sony LYT-808 कैमरा सेंसर, मिलता है, साथ ही इसमे 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया जा रहा है, जो की इसको और बेहतर बनता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा.

Realme GT 6 5G Mobile Phone Price, Launch Date, Camera, Battery, Display, Features & Specifications In Hindi
Realme GT 6 5G Mobile Phone in India

बैटरी और AMOLED डिस्प्ले (Battery Specifications and Display of Realme GT 6 5G Phone)

फोन में जबरदस्त 5500mah की दमदार बैटरी दी गई है जो 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इसके साथ ही इसमे TENAA पर लिस्टिंग से इसमें 6.78 इंच (1,264 x 2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलते हुए नाजर आने वाली है।

Realme GT 6 5G की कीमत (Price of Realme GT 6 5G Mobile)

Realme GT 6 5G मोबाइल फोन के अंदर आपको 8GB -256GB, 12GB -256BGB और 16GB – 512GB वेरिएंट दिए जा रहे है, जिसकी कीमत क्रमश: 40,999 रुपये, 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है. इसके साथ ही हैंडसेट को रेजर ग्रीन और फ्लूइड सिल्वर रंग में खरीदा जा सकता है. वही इसके अलावा पुराना फोन देने पर 1 हजार रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी आपको प्रदान किया जायेगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली EMI की सुविधा भी देखने को इसमे मिल जायेगी।