उत्तर पूर्वी रेलवे गोरखपुर में 1104 खाली पदों पर Apprentice के पदों पर होने जा रही भर्ती प्रक्रिया, देखे पात्रता और इसकी सेलेरी

NER Apprentice Job 2024 Notification Date in Hindi: जो उम्मीदवार इस समय रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और इसमें नौकरियां प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए इस समय काफी बेहतर अवसर सामने आया है. नोकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार को बता दे की नॉर्थ ईस्ट रेलवे द्वारा अप्रेंटिस (NER Apprentice Job 2024) के पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जा रहे हैं. आज हम आपको इसकी भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देने वाले है।

NER अप्रेंटिस भर्ती (NER Apprentice Job 2024 Notification in Hindi)

इस समय उत्तर पूर्वी रेलवे गोरखपुर में 1104 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, रेलवे अप्रेंटिस भर्ती का आयोजन इस समय किया जा रहा है, जिसके तहत यह सभी पद भरे जाएंगे, यदि कोई उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहता है तो, 11 जुलाई 2024 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें आवेदन कर सकते हैं, रेलवे द्वारा निकाली गयी विभिन्न पोस्ट के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती (Post Vacancies in NER Apprentice Job 2024)

इस समय NER Apprentice Job 2024 में अलग-अलग पदों पर रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली गई है, इसमें आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इसमें आवेदन कर सकते हैं, जिसमे शामिल है –

  • डीजल शेड/इज्जतनगर के 60 पद
  • कैरिज एंड वैगन/इज्जतनगर के 64 पद
  • कैरिज एंड वैगन/लखनऊ जंक्शन के 155 पद
  • यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर के 411 पद
  • सिग्नल कारखाना/गोरखपुर के 63 पद
  • ब्रिज कारखाना/गोरखपुर कैंट के 35 पद
  • यांत्रिक कारखाना/इज्जतनगर के 151 पद
  • डीजल शेड/गोंडा 90 पद
  • कैरिज एंड वैगन/वाराणसी 75 पद
  • कुल पद संख्या – 1104 पद
NER Apprentice Job 2024 Recruitment, Eligibility, Salary Application Fees
NER Apprentice Job 2024 Recruitment Notification

आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria for NER Apprentice Recruitment 2024)

आवेदन करने के लिए वही उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे जो की मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों के सदस्य उत्तीर्ण कर चुके हैं, इसके साथ आईटीआई सर्टिफिकेट लिया हो.

आयु सीमा (Age Limit for NER Apprentice Vacancy 2024)

NER Apprentice Job 2024 के लिए उम्मीदवार की आयु 12 जून 2024 तक 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, इसके साथ ही एससी एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

RRC NER Apprentice में मिलने वाली सेलेरी (NER Apprentice Salary)

चयनित उम्मीदवारों को इस भर्ती के माध्यम से न्यूनतम 8574 रुपये से 9684 रुपये मासिक वेतन दिया जाने वाला है।

इस तरह से करे आवेदन (Application Form for NER Apprentice Vacancy 2024 Online Apply)

NER Apprentice भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट (Official Website of NER Apprentice Recruitment 2024) पर जाना होगा, झा से आप इसमे आपना आवेदन कर सकते है।