Cab Service Update in Bihar for 13 Cities List Today in Hindi: अभी तक टैक्सी कैब सेवा आपको कई बड़े-बड़े सिटीज में देखने को मिल जाती थी, वही हाल ही में राजधानी पटना में केएफसी टैक्सी कैब की सफलता के बाद अब बिहार के अन्य शहरों में भी जल्द ही ओला उबर और रैपीडो जैसी कई बाइक, कैब टैक्सी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और इसके बारे में निर्देश भी जारी करती है गए हैं.
बिहार में शुरू हुई कैब सर्विस (Cab Service Update in Bihar for 13 Cities News in Hindi)
कैब सर्विस को अब बिहार के कई अन्य शहरों में भी शुरू किया जा रहा है, परिवहन सचिव ने एग्रीगेटर कंपनियों को निर्देश दिया है और इसकी सेवाएं जल्द ही शुरू की जाने वाली है, वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी की तरफ से कंपनियों को आश्वासन दिया गया है कि, उन्हें शुरुआत करने के लिए जरूरतमंद सहयोग प्रदान किया जाएगा.
बिहार के इन 13 शहरों में कैब सेवा अपडेट (Cab Service Update in Bihar for 13 Cities List in Hindi)
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि, यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी खास होने वाली है, जिसे बढ़ाकर अब दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, कटिहार किशनगंज, जिला भागलपुर और गया में टैक्सी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. प्रथम स्तर पर 13 जिलों में केब और टैक्सी की शुरुआत की जाएगी, वहीं दूसरे फेज में कुल 25 जिलों को कर किया जाने वाला.
कई लोगो को होगा फायदा (Cab Service Started in Bihar for 13 Cities News in Hindi)
बताया जा रहा है कि, यह सर्विस उपलब्ध होने के बाद किराए पर आप टैक्सी और कैब का उपयोग कर सकते हैं, साथ ही साथ टैक्सी सेवा प्रदाता चिंता एवं तनाव से मुक्त रहते हैं कि उनके वाहन का उपयोग रजिस्टर्ड persion द्वारा किया जा रहा है. यह दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण सुविधा मानी जा रही है, वही उपयोगकर्ता कई से भी किसी भी समय अपने मोबाइल के माध्यम से किराए पर टैक्सी की सुविधा बुक करवा सकते हैं।
बिहार में बढ़ेगे रोजगार के अवसर (Cab Services Started in Bihar for 13 Cities)
बैठक में परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि उक्त कंपनियां बिहार के विभिन्न शहरों में अपनी प्रीपेड बाइक और टैक्सी सेवाएं शीघ्र प्रारंभ करें, ताकि राज्य के नागरिक पटना के अलावा अन्य शहरों में भी परिवहन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस समय यदि बिहार में यह सेवाए शुरू होती है, तो ओला, उबर, सवारी और रैपिडो जैसी कंपनियों की सेवा से यात्रियों की सुविधा के साथ रोजगार का भी सृजन हो सकेगा।