Kark Sankranti 2024 Date, Time, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Mantra, Importance and Significance in Hindi: हिंदू त्योहारों में कर्क संक्रांति का काफी महत्व माना गया है और सूर्य देव को समर्पित या त्योहार काफी महत्वपूर्ण है. इस बार कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2024 को मनाए जाने वाली है. इस दिन सूर्य देव मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे ज्योतिष शास्त्र में इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर भी काफी प्रभाव माना गया है।
कर्क संक्रांति (What is Kark Sankranti 2024 in Hindi)
Kark Sankranti 2024 Kya Hai: बता दे की कर्क संक्रांति दाने पूण्य के लिए भी विशेष मानी गई है, इस दिन किए गए दान का पुण्य कई गुना तक बढ़ जाता है वही मानता है कि, इस दिन सूर्य देव की पूजा और दान करने से रोग कष्ट और ग्रह बाधाओं से भी मुक्ति मिल जाती है, इसलिए इस औरत का और दान पुण्य का काफी महत्व समझ गया.
सूर्यदेव का गोचर (Kark Sankranti 2024 Date and Time)
बता दे की हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्यदेव 16 जुलाई को प्रातः 11 बजकर 29 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके बाद 19 जुलाई को पुष्य नक्षत्र, 2 अगस्त को अश्लेषा नक्षत्र और 16 अगस्त को मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे. 16 अगस्त को ही वे सिंह राशि में भी प्रवेश कर जाएंगे, जिससे की इस राशी पर भी इसका प्रभाव जातक पर देखने को मिलेगा.
किस तरह से करे सूर्यदेव की पूजा और आराधना (Kark Sankranti Puja Vidhi and Mantra in Hindi)
कर्क संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें, इसके साथ ही तांबे के लोटे में जल लें और उसमें लाल फूल, अक्षत, और कुमकुम डालें. उसके बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें और सूर्य मंत्र ॐ सूर्याय नमः” का जाप करें, इस मंत्र का 108 बार जाप करें, और सूर्यदेव को फल, मिठाई, और दान आदि अर्पित करें।
कर्क संक्रांति के दिन क्या करना चाहिए (What we Should do on Kark Sankranti 2024 Importance and Significance)
कर्क संक्रांति के दिन आप पवित्र नदियों में स्नान कर सकते है, यह काफी शुभ और फलदाई माना जाता है. अगर गंगा स्नान करना संभव नहीं हो तो घर में ही आप सुबह नहाने के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इस दान-पुण्य करने का भी बहुत महत्व है. इसके साथ ही आप संक्राति के दिन सात्विक भोजन करना चाहिए और मांस मदिरा ओ बुरी आदतों से बचना चाहिए, जिससे की आपको इस दिन का विशेष फल भी मिलता है।