सरकार बनने के बाद पहली बार सामने आ रहा NDA सरकार का Budget, इस बार मिलने वाले है कई लाभ, देखे Budget की कुछ तस्वीरे

Budget 2024 Highlights in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी NDA सरकार द्वारा 23 जुलाई को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट भारत सरकार पेश करने वाली है. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला बजट होगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष रक्षा बजट में भी कटौती लेकर सरकार पर घेराव कर चुका है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, बजट में इस बार सरकार रक्षा बजट में बढ़ोतरी कर सकती है, साथ ही अग्निपथ योजना में बदलाव को लेकर भी ऐलान किया जा सकते हैं.

Budget 2024 Highlights in Hindi

बजट 2024 को आम लोगों के लिए भी कई घोषणाएं हो सकती है, वही बताया जा रहा है कि, उनकी इनकम टैक्स की छूट को भी बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही ट्रेनों को लेकर भी कई घोषणा होने वाली है. बुलेट ट्रेन के नए रूट का प्लान किया जा सकता है. वही स्टेशन री डेवलपमेंट और गति शक्ति मिशन को भी प्राथमिकता दी जाने वाली है. इसके साथ ही पहले स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी घोषणा वित्त मंत्री द्वारा की जा सकती है.

Budget 2024 Expectations, Budget 2024 Date and Time, Budget 2024 Date India, Budget 2024 Highlights for Women, Budget 2024 Highlights Vision, Budget 2024 MSME Highlights, Budget 2024 Highlights Current Affairs, Budget 2024 Highlights For Employees, Budget 2024 Highlights for Share Market, Budget 2024 Highlights Income Tax, Budget 2024 Highlights Sector Wise 
– Budget 2024 Highlights in Hindi

इनकम टैक्स लिमिट बढ़ाने की भी सलाह (Budget 2024 Highlights In Hindi Income Tax Limit)

सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आई है कि चार तीन से चार नए इकोनामिक कॉरिडोर का ऐलान हो सकता है. जिसमे सरकार को इनकम टैक्स की बेसिक एग्जेम्पशन लिमिट बढ़ाने की भी सलाह दी है. इससे कम इनकम वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, इस समय इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट 2.5 लाख रुपये है. जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये (Budget 2024 Highlightsb Tax Slab) कर दिया था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दोनों रीजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाई जाए.

Budget 2024 Highlights

अग्निपथ योजना में हो सकते है बदलाव / Yojana Changes

केंद्रीय बजट 2024 में इस बार सरकार द्वारा अग्निपथ योजना में बदलाव किए जाने की उम्मीद देखि जा रही है। नई सरकार के गठन के बाद रक्षा मंत्रालय इसकी व्यापक समीक्षा कर रहे है। सरकार इस योजना को और बेहतर बनाने के लिए काफी तैयारी कर रही हैं। संभव है कि बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री इस योजना को लेकर जिक्र कर सकती है