Upcoming Launch Skoda Slavia Facelift 2024 in Hindi: कार निर्माता कंपनी Skoda अगले साल अपने कई गाड़ियों को भारत में लॉन्च करने की तैयारी करते हुए देखे जा रहा है, इसी में वह Skoda Slavia का फैसिलिटी मॉडल भी लॉन्च करने जा रहा है, जिसके अंदर आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. फरवरी 2022 में लॉन्च हुआ Skoda का यह मॉडल अब नए अपडेट के साथ एक बार फिर से देखने को मिलेगा.
Upcoming Launch Skoda Slavia Facelift in India
Skoda अपनी आने वाली कार Skoda Slavia में रिफ्रेश्ड स्कोडा स्लाविया में आगे और पीछे के बंपर पर फिर से काम किए जाने की उम्मीद है, साथ ही एक नया हेडलैंप और ग्रिल असेंबली भी आपको देखने को मिल जायेगी, इसके अलावा, ऐसी भी चर्चा है कि, अपडेटेड Slavia में हुंडई वर्ना में देखे गए कनेक्टेड हेडलैंप मिलने की संभावना है। जिसमे पीछे की तरफ, किसी बड़े बदलाव की उम्मीद देखि जा रही है। अंदर की तरफ, वेरिएंट के आधार पर मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और अधिक उपकरण होने की उम्मीद है।
Skoda Slavia facelift में क्या होंगे खास फीचर्स / Special Features
फीचर्स की बात की जाये तो Skoda Slavia में एलॉय व्हील, एलईडी लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट ऑप्शन आपको देखने को मिलेगे, इसमें 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।
Skoda Slavia facelift लॉन्च डेट / Launch Date in India
स्कोडा द्वारा Skoda Slavia suv का एक और टीचर भी जारी किया गया है, जिसके बाद देखा जा रहा है कि, Skoda Slavia facelift को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और मार्च 2025 तक इसकी बिक्री को भी मार्केट में उपलब्ध करवाया जाएगा, इस गाडी का लोगो को बेसब्री से इंतजार करते हुए देखा जा सकता है।
Skoda Slavia Facelift का पॉवरट्रेन / Engine Specifications and Features
Skoda अपनी सभी कार कर के अंदर काफी ज्यादा पावरफुल इंजन प्रदान करते हुए देखा जाता है, वहीं Upcoming Launch Skoda Slavia facelift के पावट्रेन की बात की जाए तो इसके अंदर आपको इंग्लिश में 5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 150hp का पावर जनरेट करेगा। इसके साथ ही यह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगा, जिसमे 115hp का पावर जररेट करने में सक्षम होगा। Skoda Slavia फेसलिफ्ट को अगले साल 2025 के सितंबर महीने तक लॉन्च किया जाएगा।