ADO Air Electric Cycle Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specs in Hindi: यदि इस समय आप अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बाइक खरीदना चाह रही है और आपका बजट नहीं है तो, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप अपने लिए आसानी से खरीद सकते हैं.
ADO Air Electric बाइक (ADO Air Electric Cycle in India)
इसे ADO Air Electric बाइक कहां जा रहा है, इस समय ADO Air कंपनी द्वारा इस Electric Cycle को पेश किया जा रहा है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज (Range) मिलने वाली है, वही उसकी (Top Speed) टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है और यह करीब 200 किलो तक का वजन लेने में भी सक्षम है, ऐसे में इसकी इंतजार लोग काफी लंबे समय से करते हुए देखे जा रहे हैं.
प्रीमियम डिजाइन / Premium Design Look
इस इलेक्ट्रिक बायसाइकिल में आपको कई सारे टॉप फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. यह इलेक्ट्रिक साइकिल का काफी कम कीमत के साथ में उपलब्ध है और यह काफी यूनिक और प्रीमियम डिजाइन के साथ भी देखने को मिल रही है. यह काफी लाइटवेट फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी बॉडी काफी मजबूत भी मानी जा रही है. इसके साथ में आपको रिमोट बैट्री मिलने वाली है और आप इसे एक बार चार्ज करके काफी लंबी दूरी तय कर सकते हैं.
पॉवरफुल बेटरी / Powerful Battery Specifications
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको डुएल मॉड और 250wt की पावर देखने को मिल जाएगी, वही ADO Air Electric Cycle का कुल वजन 12 किलोग्राम (Weight of ADO Air Electric Cycle) के आसपास होने वाला है, वहीं इसका कंपैक्ट डिजाइन मात्र 15 सेकंड में फोल्ड हो जाता है. यह एक फोल्डेबल साइकिल है, आप इसे एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ले जा सकते हैं, साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में चलने में भी सक्षम होगी
लेटेस्ट फीचर्स / Latest Features
कंपनी की ओर से ADO Air Electric Cycle में 250 वाट की पावरफुल मोटर मिलती है और एक से बढ़िया एक सेंसर को जोड़ा है, साथ ही इसमें इसमें 2.4 इंच की टाइम देखने के लिए IPS डिस्प्ले (Display) ऑफर करी गई है। इसमें ट्यूब लिस्ट टायर और इलेक्ट्रिक हेडलाइट के साथ कार्बन बेल्ट देखने के लिए मिल जाता है।
ADO Air Electric Cycle की कीमत / Price in India
यदि आप इसे खरीदना चाहते है, तो इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website to Purchase) से जाकर खरीद सकते है, जहां पर यह Electric Cycle की कीमत केवल 17,000 रुपए से 20,000 बताई जा रही है।