Desi Look in Saree : मेघना राज आज के समय में एक भारतीय खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है जो कि, अक्सर मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में आपको नजर आ जाएगी. इन्होंने कई तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है, आज उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगी.
Meghana Raj Desi Look in Saree Photos
मेघना राज आज अपने फोटोस और वीडियो की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर बनी रहती है, यह अक्सर अपने कई खूबसूरत साड़ी लुक में भी फोटो शेयर कर चुकी है, जहां पर उनकी खूबसूरती के लोग आज काफी दीवाने बने हुए हैं.
फिल्मी करियर की शुरुआत / Actress Meghana Raj Biography in Hindi
इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बचपन में ही अपने पिता के साथ नाटक जोकुमार स्वामी में अभिनय करते हुए एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी, उसके बाद उन्होंने फरवरी 2006 में तमिल फिल्म कोई के ऑडियो लॉन्च समारोह के दौरान उन्हें निर्देशक के.
बालचंदर ने अभिनय करियर बनाने के लिए आमंत्रित किया, और अपनी आने वाली फिल्मों में से एक में अभिनय करने के लिए कहा उसके बाद इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर दी।
मेघना राज सोशल मीडिया पर एक्टिव / Meghana Raj Instagram Account Id
मेघना राज ने अब तक कई सारी फिल्मों में काम किया है, 2009 से लेकर अब तक उनकी कई फिल्में आज टीवी पर आ चुकी है, जिसमें कन्नड़ तेलुगू और मलयालम शामिल है. इन सभी से उन्होंने एक काफी अच्छी पहचान भी बनाई है. वही सोशल मीडिया पर उनके फेंस की बात की जाए तो सोशल मीडिया पर आज उनके 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स (Meghana Raj Instagram Followers) है जो कि, उन्हें फॉलो करते हुए देखे जा सकते हैं. यहां पर ही अपना खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए नजर आ जाएगी.
खूबसूरती अत्स्विरे हुई वायरल / Meghana Raj Desi Look in Saree Pics
यदि आप भी मेघना राज की खूबसूरती और उनके लुक के दीवाने हैं तो, आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी खूबसूरत तस्वीर देख सकते हैं, जहां पर वह एक से बढ़कर एक फोटोस शेयर करते हुए देखी जा सकती है.