TVS Norton V4CR Bike Launch Date, Price, Mileage, Review, Features and Specifications in Hindi: TVS Motor ने अपनी नई Norton V4CR को पेश कर दिया है, ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता Norton (नॉर्टन) ने अपनी पहली और सबसे पावरफुल नेकेड स्पोर्टबाइक Norton V4CR को भारत में पेश किया है, ऐसे में इस समय इसकी काफी ज्यादा चर्चा भी होते हुए देखि जा सकती है।
Norton V4CR बाइक / TVS Norton V4CR Bike in India
जानकारी के लिए बता दे की, कंपनी ने इस बाइक की V4CR की सिर्फ 200 यूनिट्स बनाने की योजना बना रही है। Norton का अधिग्रहण भारतीय कंपनी TVS Motor द्वारा साल 2020 में कर लिया गया था। टीवीएस मोटर के स्वामित्व में आने के बाद नॉर्टन ब्रांड से लॉन्च होने वाली यह पहली मोटरसाइकिल है।
Norton V4CR का लुक और डिजाइन / Look and Design
Norton V4CR का लुक और डिजाइन काफी खास है, इसमें हाथ से निर्मित एल्यूमीनियम फ्रेम, एक टाइटेनियम एक्जॉस्ट सिस्टम, और एक छोटी बॉडी, एक्सपोज्ड एयर इनटेक शामिल किया गया है, जिससे मोटरसाइकिल का लुक काफी बेहतर नजर आ रहा है, इसके साथ ही इसमे आपको एलईडी हेडलाइट और इसकी सीट के नीचे 15-लीटर केवलर रीइंफोर्स्ड फ्यूल टैंक कैफे रेसर बाइक के ओवरऑल डिजाइन को दमदार बनाते हुए देखे जा सकते हैं।
Norton V4CR का पॉवरफुल इंजन / Powerful Engine Specifications
Norton V4CR मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए नॉर्टन के अपने 1200cc, 72-डिग्री V4 इंजन का इस्तेमाल किया है,
इसके साथ ही बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 185 bhp का पावर और 125 Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। Norton V4CR की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा शानदार है, इसमें V4SV की इंजीनियरिंग को लिया है.
Norton V4CR का ब्रेकिंग सस्पेंशन / Break Suspension and Features
Norton V4CR का ब्रेकिंग सस्पेंशन काफी दमदार है, Norton V4CR बाइक को आगे और पीछे फुली एडजस्ट करने वाले ओहलिन्स सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके साथ ही ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो कैलिपर्स मिलता है। नॉर्टन V4CR में लीन-एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन इंजन मोड शामिल किये गये है, जिसमे आपको इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का पूरा सूट मिलता है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में कीलेस इग्निशन और फुल-कलर 6 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगा।
Norton V4CR की कीमत / Price in India
Norton V4CR बाइक की कीमत के बारे में बताया जा रहा है कि, भारतीय बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा देखी जा सकती है। इस कीमत को लेकर अंदाजा लगाया गया है कि, इसकी कीमत 42.81 लाख रुपए से की जा सकती है.