₹2000 से कम में मिल रहे भारत में यह बेस्ट Neckband Headphones, देखे इनकी किमत और इनके खास फीचर्स

Best Neckband Headphones Under Rs 2000 Price, Battery Life time, Features and Specifications in Hindi: यदि आप अपने लिए बेहतर कंपनी के Neckband Headphones की तलाश कर रहे हैं तो, आज हम आपको काफी बेहतर हेडफोन की लिस्ट बताने वाले हैं, जहां से आप ₹2000 से भी कम कीमत में काफी आसानी से इन Headphones  को खरीद सकते हैं, यह Neckband Headphones हाई क्वालिटी साउंड के लिए बने है, जो की खाफी खास है.

Best Neckband Headphones Under Rs 2000 in India

vivo Wireless Sport Lite

vivo Wireless Sport Lite Headphones काफी पसंद आ रहे है, भारतीय बाजार में इसका यहा पहला नेकबैंड है। vivo Wireless Sport Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। वीवो के इस नेकबैंड की डिजाइन काफी खुबसुरत और स्पोर्टी लुक में आती है, यह काफी हल्का है और लंबे समय तक इस्तेमाल के लायक है।

pTron Tangent Evo Neckband Headphones

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर pTron Tangent Evo Neckband Headphones आता है जो की काफी बेहतर बताया जा रहा है, इसके साथ में आपको 14 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है और इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 के साथ ही हल्के नेकबंद हेडफोन हैंडसेट फ्री कॉल की सुविधा प्रदान करते हैं, इसकी कीमत इस समय ₹2000 से काफी कम है.

ZEBRONICS Jumbo LITE Neckband Headphones

ZEBRONICS  का Jumbo LITE Neckband Headphones हेडफोन काफी खूबसूरत और गुड लुकिंग है. इस हेडफोन में आपको काफी बेहतर म्यूजिक साउंड मिलता है, वही आपको एक अलग ही गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम है, इसका प्लेबैक टाइम 70 घंटे तक का देखा जा सकता है और यह काफी जल्द चार्ज होने में सक्षम है।

boAt Rockerz 255 Pro+ in-Ear Bluetooth Neckband Headphones

क्वालिटी और साउंड के मामले में boAt हेडफोन कहीं बेहतर है. boAt के सभी प्रोडक्ट को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है, वही boAt Rockerz 255 Pro+ in-Ear Bluetooth Neckband एक बार चार्ज होने पर लगभग 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है, इसलिए इन आउटडोर और रोजाना वर्कआउट के लिए भी इस्तेमाल करना आपके लिए काफी सही है. यह काफी हल्का है और 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक काप्लेबैक प्रदान करता है.

realme Buds Wireless 2S in-Ear Earphone with Mic

realme Buds Wireless 2S in-Ear Earphone भी इस लिस्ट में शामिल है, यह Earphone बैकग्राउंड के शोर को अपने आप ही कम करने वाला है, यह वायरलेस नेकबैंड हेडफोन बजट फ्रेंडली भी है। इन कूल नेकबैंड के साथ आप 10 मीटर तक के ट्रांसमिशन दूरी से म्यूजिक सुन सकते हैं, इसके साथ ही इसकी कीमत इस समय ऑनलाइन 2000 से भी काफी कम है।