टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में MBA के लिए एडमिशन लेने के लिए शुरू हुई CAT 2024 में आवेदन प्रक्रीया,,इस तारीख को होगी परीक्षा

CAT 2024 Notification Date in Hindi: जो भी स्टूडेंट इस समय एमबीए करना चाहते हैं, उनके लिए टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में MBA के एडमिशन लेने की प्रक्रिया CAT परीक्षा के माध्यम से पुरी की जाती है, वही CAT द्वारा इस समय नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हो और इसकी परीक्षा तिथि को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है, जिसके बाद आप इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं और CAT परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

कॉमन एडमिशन टेस्ट Common Admission Test 2024 (CAT 2024 News)

इस समय टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए CAT परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन सामने आ चुका है, सूचना के अनुसार CAT 2024 के रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे से इसके आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएंगे, वहीं गेट 2024 पंजीकरण के अंतिम तिथि 13 सितंबर 2024 निर्धारित (CAT 2024 Registration Last Date) की गई है. आप 13 सितंबर तक इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं.

21 IIM कॉलेज के लिए होगी परीक्षा / Entrance Exam for IIM College 

जानकारी के लिए बता दे कि, इस CAT भर्ती परीक्षा का आयोजन आईआईएम (IIM) कोलकाता द्वारा किया जाएगा प्राधिकरण द्वारा किट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट एक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा है जो कि,

Common Management Admission Test 2024 Notification OUT, Eligibility Criteria, Datesheet, Admit Card, Result, Selection Process, Syllabus, Paper Pattern, Prepration & Cutt Off in Hindi
CAT 2024 Notification OUT in Hindi

भारत के कुल 21 IIM और 1200 + भी स्कूलों जैसे कॉलेज हो में एमबीए के लिए प्रवेश हासिल करने के लिए की जाती है. CAT परीक्षा हर साल रोटेशन के आधार पर देश के टॉप 6 IIM में से किसी एक द्वारा आयोजित की जाती है।

CAT परीक्षा तिथि / CAT Exam Date and Time 2024

CAT परीक्षा 24 नवंबर 2024 को कुल तीन भागों में ली जाने वाली है, जिसमें सुबह 8:00 से सुबह 11:00 बजे तक और दोपहर 12:00 से लेकर 3:00 तक आयोजित की जाएगी, वहीं तीसरा शिफ्ट 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगा.

इस तरह से करे आवेदन / Application Form for CAT 2024 Registration Online Apply 

यदि आप भी देश के प्रमुख संस्थान से MBA करना चाहते हैं और उसके लिए कैट एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा, जहां पर आप अपनी जरूरी दस्तावेजों (Important Documents Required) के साथ इसके निश्चित तिथि से पूर्व इसमें आवेदन करके, भारत के शीर्ष 21 इम आईआईटी और 1200 से अधिक बिजनेस स्कूल में प्रवेश पा सकते हैं.