संजय दत्त ने शेयर किए अपनी नई फिल्म ‘केडी द डेविल’ का पोस्टर आउट, देखे किस किरदार में संजय दत्त आये नजर

Film KD The Devil First Look Out Date, Trailer Release Date, Star Cast, Story in Hindi: बॉलीवुड की फेमस एक्टर संजय दत्त आज के दिन अपना 65वा जन्मदिन मनाते हुए देखे जा रहे हैं, वहीं उनकी एक नई फिल्म KD-The Devil का पोस्टर भी इस समय सामने आया है, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. पोस्टर के साथ ही उनका यह पहला लुक भी रिवील हो गया है.

केडी द डेविलका पोस्टर आउट (Movie KD The Devil First Look Out)

बता दे कि, इस समय उनकी फिल्म “KD-The Devil” के पोस्टर को शेयर किया गया है, वही संजय दत्त की एक और फिल्म इस समय आ रही है, जिसका नाम “घुडचढ़ी है, जिसे अगस्त में रिलीज किया जाने वाला है. इसकी वजह से भी है यह काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं.

संजय दत्त ने शेयर किया फोटो / Sanjay Dutt KD The Devil Film First Look Launch 

संजय दत्त द्वारा सोमवार को अपने फेंस को एक सरप्राइज दिया गया, उन्होंने अपने आने वाली सबसे चर्चित पेन इंडिया फिल्म KD-The Devil से अपने फर्स्ट लुक को रिवील कर दिया गया है. इसमें एक्टर की बड़ी-बड़ी दाढ़ी और मूंछे दिखाई दे रही है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं,

Sunjay Dutt and Nora Fatehi Film KD The Devil First Look Out Date, Trailer Release Date, Star Cast, Story in Hindi
Film KD The Devil First Look Out Date in Hindi

वही आंखों पर काला चश्मा भी लगाया हुआ है और सर पर पुलिस की टोपी लगाए और हाथ में पुलिस का डंडा लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनकी इस फिल्म के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

नजर आएगा खुबसुरत किरदार / Hero Heroine and Star Cast 

फिल्म ‘केडी द डेविल’ में संजय दत्त के किरदार का नाम धक देवा है, वह इस फिल्म में धक देवा है, नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, रमेश अरविंद, नोरा फतेही, वी रविचंद्रन और ध्रुव सरजा मुख्य किरदारों में होंगे।

सच्ची घटना पर आधारित / KD The Devil Movie Real Life Story in Hindi 

‘केडी द डेविल’ की कहानी 1970 में बैंगलोर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। जिसे केवीएन प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रेम ने किया है। वहीं, ये फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में इसी साल यानी 2024 दिसंबर महीने में रिलीज होने की सम्भावना है।