बड़े बैटरी पैक के साथ Maruti Suzuki ALTO आ रही नये Electric अवतार में, देखे इसकी खासियत और रेंज

Maruti Suzuki ALTO 800 Electric Variant Launch Date, Price, Interior Design, Range Features and Specifications in Hindi: जापानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के लिए आल्टो एक बड़ा ब्रांड बन चुका है, अब कंपनी इसी क्रम में इलेक्ट्रिक बाजार में अपनी Maruti Suzuki ALTO लॉन्च करने वाली है. इस समय नई अल्टो पर काम चलाते हुए देखा जा सकता है और इसमें कई और भी नहीं तकनीकी और नए मॉडल के डिजाइन को भी पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, ALTO को EV मॉडल में भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसको लेकर ग्राहक भी काफी उत्सुक नजर आ रही है.

Maruti Suzuki ALTO 800 Electric Variant in India 

Maruti Suzuki कंपनी की प्लानिंग के अनुसार बताया जा रहा है कि, नेक्स्ट जेनरेशन अल्टो के वजन को 100 किलोग्राम तक घटाया जाएगा, वहीं इसका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल 545 किलोग्राम का था और लेटेस्ट 9वे जेनरेशन मॉडल का वजन 680 किलोग्राम तक पहुंच गया है, अब तक सबसे हैवी ऑटो साथ में जेनरेशन मॉडल के तौर पर पेश की गई है, जिसको 740 किलोग्राम के साथ पेश किया गया था, ऐसे में अब 100 किलोग्राम कम करने के बाद ALTO को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किए जाने की तैयारी हो चुकी है।

Maruti Suzuki ALTO 800 Electric Variant and Hybrid Car Launch Date, Price, Interior Design, Range Features and Specifications in Hindi
Maruti Suzuki ALTO 800 Electric Variant in India

Maruti Suzuki ALTO का माइलेज / Maruti Suzuki ALTO 800 Electric Mileage 

अभी तक मारुति अल्टो को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह कंपनी लाइटवेट पदार्थ का इस्तेमाल करके इसे इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च कर सकती है. इसका लाभ कार के फ्यूल एफिशिएंसी पर भी देखने को मिलेगा, वहीं मौजूदा ऑटो K10 तकरीबन 24 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और CNG वेरिएंट में 33.85 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड में होगी लॉन्च / Maruti Suzuki ALTO 800 Electric or Hybrid Variant 

वहीं अब इसके लेटेस्ट मॉडल में आपको ALTO को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड के साथ में पेश किए जाने की प्लानिंग देखी जा सकती है, यदि ऐसा होता है तो बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में ऑटो इलेक्ट्रिक कार आ सकती है, अभी तक है इसकी बैटरी पावर और इसकी रेंज को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।