जानिए क्या है? इस इस साल राखी बांधने का सुबह मुहूर्त, 90 साल बाद बना ऐसा योग, जाने कब आ रही रक्षाबंधन

Raksha Bandhan 2024 Bhadra Kaal Date, Time, Shubh Mahurat, Puja Vidhi, Mantra, Katha, Mahatva, Importance and Significance in Hindi: रक्षाबंधन का पर्व सभी बहनों के लिए काफी खास होता है और इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए नजर आती है, और उनकी उम्र की कामना में करती है. इस दौरान भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है और उसे उपहार स्वरूप कुछ ना कुछ जरूर प्रदान करता है.

रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2024)

भारत में राखी के पवित्र पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है बता दे कि, इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को मनाए जाने वाली है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग और श्रवण नक्षत्र का महीना सहयोग भी बन रहा है. ऐसे मैं यह काफी शुभ फलदाई मानी जा रही है. इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल का साया भी रहने वाला है, और इस काल में राखी बांधना शुभ भी हो सकता है. इसे मैं आपको सही समय जान लेना चाहिए आप कब राखी बांध सकते हैं.

रक्षाबंधन पर भद्राकाल / Bhadra Tithi or Samay

इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 5:53 से आरंभ होने वाली है जो, की दोपहर 1:32 पर समाप्त होगी. इसके बाद आप राखी बांध सकते हैं,

Rakshabandhan 2024 Bhadra Kaal Date, Time, Shubh Mahurat, Puja Vidhi, Mantra, Katha, Mahatva, Importance and Significance in Hindi
Raksha Bandhan 2024 Bhadra Kaal Date and Time

पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1:30 से लेकर रात्रि 9:07 तक रहने वाला है. इस बीच में कभी भी बहाने अपने भाई को राखी बांध सकती है.

राखी बांधने का सही समय / Shubh Muhurat Time 

राखी बांधते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए और राखी सही विधि से ही बांधना चाहिए. इस दौरान सबसे पहले भाई को रोली अक्षत का टीका लगाए फिर, भाई के दाहिनी कलाई पर राखी बांधे इसके बाद उसे मिठाई खिलाये और आरती उतारे. इसके सुखी जीवन की कामना करें, वही राखी बंधवाने के बाद भाई को अपनी बहनों के चरण स्पर्श जरूर करने चाहिए.

90 साल बाद बना योग / Rakshabandhan 2024 Date and Time 

इस बार सावन माह का अंतिम सोमवार भी आ रहा है, ऐसे में राखी के लिए इस दिन को बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान सुबह (19 अगस्त  2024) से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा। ऐसा योग 90 साल बाद एक बाद बना है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग में शुभ कार्य करने से हर मनोकामना पूरी होती हैं।