BMW G 310 RR: इस समय जर्मन मोटरसाइकिल निर्माता BMW जल्द ही भारत में अपनी बाइक BMW G 310 वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इस समय यह बाइक दो कलर के साथ मार्किट में लॉन्च हो सकती है।
BMW G 310 RR का लुक और डिजाईन
BMW G 310 RR का डिजाइन भी शानदार है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा रहे है, इसके साथ इसमे आपको 41 मिलीमीटर यूएसडी टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन मिलता है। वही रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो और भी ज्यादा आरामदायक है।
बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 240 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक है, इसका लुक काफी आकर्षक है, जो सभी को पांड आ रहा है।
BMW G 310 RR फीचर्स
BMW G 310 RR बाइक में आपको राइड बाय वायर थ्रॉअल, स्लीपर क्लच, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,एलईडी डीआरएल, टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग, बीएमडब्ल्यू मोटररेड एबीएस डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, पास स्विच और इंजन किल स्विच भी दिया गया है।
BMW G 310 RR इंजन
BMW G 310 RR में 313cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है, जिसमे 34bhp की पावर और 28nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, वही बाइक के टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इसका टेंक 11 लीटर का है। यह बाइक केवल 8.01 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
BMW G 310 RR स्पेशल ऑफर
आपको बता दे की इस समय इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.90 लाख रुपये एक्स शोरूम है। मोटरसाइकिल इस समय सीधी टक्कर केटीएम 390 ड्यूक, RE Interceptor और Honda CB300 जैसी बाइक्स को दे रही है, लेकिन यदि आप पूरा पेमेंट के साथ बाइक नहीं खरीद सकते हैं तो, कंपनी इसके लिए आसान ऑफर प्रदान कर रही है,
जिसके तहत आप 2.90 लाख रुपये की ऋण राशि के लिए 6 से 36 महीने की अवधि के लिए EMI 10,150 रुपये प्रति माह में खरीद सकते है।
यह भी पढ़े :