Founder of JetSetGo Kanika Tekriwal Success Story in Hindi Language: आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने वाले हैं जो कि, आसमान में हवाई जहाज उड़ने का सपना देख रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने आज ऐसा कुछ करके दिखाया है जिसकी वजह से आज वह प्रेरणा बनी हुई है.
कनिका टेकरीवाल (Owner of JetSetGo Kanika Tekriwal Success Story in Hindi)
आज हम आपको कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal ) के बारे में बताने वाले हैं जो कि, खुद तो प्लेन नहीं उडाती मगर उनकी एक कंपनी है, जिसके कई प्लेन उड़ते हुए देखे जा सकते हैं और लोगों को प्राइवेट जेट की सेवाएं भी प्रदान करती है. कनिका भारत की पहली विमान लीजिंग कंपनी जेटसेटगो (JetSetGo) की संस्थापक और सीईओ हैं. आज उनकी कुल संपत्ति इस समय 420 करोड रुपए बताई जाती है, वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी कंपनी का रेवेन्यू 348 करोड रुपए तक पहुंच गया था.
इस तरह आई कई मुश्किलें / Kanika Tekriwal Achievement Story
शुरुआत में कनिका खुद पायलट बनना चाहती थी, लेकिन उनकी इच्छा के बारे में उनके परिवार की रूढ़िवादी सोच थी. वही कनिका ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री और इंग्लैंड के कंट्री विश्वविद्यालय से फाइनेंस में एमबीए किया 21 साल की उम्र में उन्हें गंभीर बीमारी का पता चला, इस बीमारी ने एक बार उन्हें परेशान किया लेकिन उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की.
11 विमान है और 10 निजी जेट / Kanika Tekriwal Successful Outcome Story
कनिका को स्टेज-2 हॉजकिन लिंफोमा (Hodgkin’s Lymphoma) था. हॉजकिन लिंफोमा एक प्रकार का कैंसर है, इसके कारण कोशिका असामान्य रूप से बढ़ने लगती थी और शरीर के अन्य भागों में फैल सकती थी, लेकिन उन्होंने इसका पूरी तरह से इलाज करवाया और 2013 में उन्होंने पूरी तरह से रिकवरी कर ली. इस दौरान सह-संस्थापक सुधीर पर्ला के साथ मिलकर उन्होंने जेट सेट को की शुरुआत की ,कंपनी भारत के एयरक्राफ्ट फ्लीट चलाती है जिसमें उनके पास 11 विमान है और 10 निजी जेट है. यह भारत की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट फ्लीट कंपनियों में से एक है.
एयर टैक्सी सेवाओं में बनी सफल कम्पनी / Kanika Tekriwal Accomplishment Story
2022 तक, जेटसेटगो ने भारत और मध्य पूर्व में हाई-नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए 28 विमानों की सेवा दी है, आज इनकी कम्पनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की यात्रा की सुविधा प्रदान करते हुए देखि जा सकती हैं. कंपनी भारत में एयर टैक्सी सेवाओं का भी लीडिंग फर्म है.