Career in Ethical Hacker Scope, Future Prospect, Options, Opportunities, Profession, Jobs, Roles and Responsibilities, Salary in Hindi: कंप्यूटर की दुनिया में इस समय काफी कुछ देखने को मिल रहा है और आज के समय में हैकिंग में करियर के विकल्प भी बढ़ते हुए देखे जा सकते हैं, ऐसे में यदि आप भी एथिकल हैकिंग (Career in Ethical Hacker) सीखना चाहते हैं और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह आज आपके लिए काफी बेहतर विकल्पों में से एक हो सकता है.
एथिकल हैकिंग में करियर (Career in Ethical Hacker in India)
आज हम आपको एथिकल हैकिंग कोर्स (Career in Ethical Hacker) के बारे में बताएंगे, साथ ही आप इसमें किस तरह से अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. आईआईटी कानपुर और आईआईटी बेंगलुरु समेत आज देश में ऐसी कहानी कॉलेज है जो कि, साइबर सिक्योरिटी पर कोर्स करवाते हुए नजर आते हैं. वहीं इस समय साइबर सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री लेकर आप इसमें काफी अच्छा इसको भी अपना बना सकते हैं. यहां पर एडमिशन के लिए आपको गेट एग्जाम की जरूरत होगी, इसके लिए आपको तैयारी करना होगी उसके बाद आप IIT बेंगलुरु साइबर सिक्योरिटी में एडवांस कोर्स आसानी से कर सकते हैं.
इस तरह से बनाये एथिकल हैकिंग में करियर / How to Start a Career as Ethical Hacker
यदि आप एथिकल हैकिंग के कोर्स करना चाहते हैं तो, आप आज पाइथन और एथिकल हैकिंग जैसे जुड़े हुए कई कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध है, जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं, जिसमें आपको पाइथन प्रोग्रामिंग के साथ एथिकल हैकिंग के बारे में बताया जाता है.
एथिकल हैकिंग में डिप्लोमा कोर्स / Course and College, Institute and University
एथिकल हैकिंग में डिप्लोमा कोर्स करके भी आप अपना करियर शुरू कर सकते है, दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे कई संस्थानों में एथिकल हैकिंग के डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं जिसकी फ़ीस काफी कम होती है, इस समय यह संस्थान 15 से 20 हजार रुपये लेती है। यहां एडमिशन लेकर एथिकल हैकिंग की ट्रेनिंग प्राप्त की जा सकती है.
बीटेक कंप्यूटर साइंस में हैकिंग / B.Tech in CS – Computer Science
इसके साथ ही आप इस कोर्स में मास्टर डिग्री ले सकते है, यदि आपको हैकिंग का मास्टर बनना है तो कंप्यूटर साइंस में बीटेक कोर्स भी किया जा सकता है. बीटेक में एडमिशन लेने के लिए JEE परीक्षा पास करनी होती है. लेकिन इसके बाद सिर्फ एथिकल हैकिंग ही नहीं कंप्यूटर साइंस के बारे में अच्छी खासी नॉलेज हो जाएगी.
एथिकल हैकिंग में अपना करियर / Jobs in Ethical Hacking
आज के समय में एथिकल हैकिंग के कोर्स करने के बाद कई संस्थानों में जॉब की काफी अच्छी डिमांड भी देखी जाती है. आज हर जगह पर साइबर सिक्योरिटी की जरूरत है, ऐसे में आपको इसमें काफी अच्छी जॉब (Job) मिल जाएगी. आप कोर्स करने के बाद सेना, पुलिस, खुफिया विभाग, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट व अन्य सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। वही एक एथिकल हैकर की कमाई (How Much Does Ethical Hacker Make) हर महीने 25 हजार से एक लाख रुपये तक है. हालांकि यह पूरी तरह स्किल और नॉलेज पर निर्भर करता है.