कर्मचारी चयन आयोग (SSC ) द्वारा उच्चतर माध्यमिक स्तर CHSL टायर 1 के परिणाम की इस तरह से देखे, कितने होंगे क्वालीफाइंग नम्बर

SSC CHSL Result 2024 Tier 1 Date, Cut Off, Link to Download Score Card and News in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा उच्चतर माध्यमिक स्तर CHSL टायर 1 के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है और अब जल्द ही इसके परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे, इसके बाद इसमें प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

यदि आपने भी SSC CHSL परीक्षा में भाग लिया है तो, आप भी इसके रिजल्ट अनाउंस होने के बाद इसे आसानी से डाउनलोड करके इसे देख सकते हैं. इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर रोल नंबर के साथ आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं.

उच्चतर माध्यमिक स्तर CHSL टायर 1 परिणाम (SSC CHSL Result 2024 Tier 1 Date)

बताया जा रहा है कि, SSC जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाली है, जिसमें लाखों उम्मीदवार ने भाग लिया था. यह परीक्षा देश के विभिन्न अलग-अलग केदो पर सफलतापूर्वक का आयोजित की गई थी. जिसमे कई युवाओं ने यह एग्जाम दी थी. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि, इस भर्ती के माध्यम से इस वर्ष कुल 3712 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है।

SSC CHSL परिणाम 2024 के क्वालीफाइंग नम्बर / SSC CHSL Exam Qualifying Match Number 

SSC CHSL परिणाम 2024 के क्वालीफाइंग मार्क्स वह न्यूनतम अंक होते हैं जो किसी उम्मीदवार को अगले चरण के लिए योग्य घोषित करने के लिए प्राप्त करने होते हैं। इस तरह से इसमें अलग अलग वर्ग के लिए अलग नंबर निर्धारित किये गये है।

SSC CHSL Exam Result Admit Date 2024 Tier 2 Date, Cut Off, Link to Download Score Card and News in Hindi
SSC CHSL Result 2024 Tier 1 Date

जिसमें सामान्य (UR), 30%OBC/ ईडब्ल्यूएस, 25% और अन्य सभी कैटेगरी 20% अंक लाना जरुरी है.  अगर कोई उम्मीदवार क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त नहीं करता है, तो उसे अगले चरण के लिए नहीं चुना जाता है।

इस तरह से करे SSC CHSL रिजल्ट / How to Download Result Scorecard

SSC CHSL स्कोरकार्ड 2024 जारी होने के बाद, आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक SSC वेबसाइट (SSC CHSL Official Website) पर जाएँ: https://ssc.nic.in/ पर जाएँ
  • “Results” अनुभाग देखें: यह आमतौर पर होमपेज पर जाएफ
  • यहा SSC CHSL स्कोरकार्ड के लिए विशिष्ट लिंक पर क्लिक (Click on Link) करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डाले जिसमे पंजीकरण नंबर (Registration Number) और पासवर्ड (Password) या रोल नंबर (Roll Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) की जरूरत होगी.
  • इसके बाद अपना स्कोरकार्ड सबमिट (Submit) करें और जाँचें

सफल उम्मीदवार टियर-2 एग्जाम में ले सकेंगे भाग / SSC CHSL Tier 2 Exam 2024

जानकारी के लिए बता दे की जो इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर पायेगे, उन्हें ही टियर 2 एग्जामिनेशन (Examination) में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इसके बाद एग्जाम के लिए डेट्स की घोषणा अलग से की जाएगी।