टेलिविजन एक्ट्रेस आशी सिंह  ने फेंस के साथ शेयर किया अपना खुबसुरत देसी लुक, देखे उनकी खूबसूरती का कमाल

TV Series Show Indian Actress Ashi Singh Desi look in Saree Images: भारतीय इंडियन टेलिविजन एक्ट्रेस आशी सिंह आज काफी ज्यादा पसंद की जाती है और यह अपने अभिनय के साथ-साथ अपने लुक की वजह से भी काफी चर्चाओं में बनी रहती है. हाल ही में उनके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए हैं, जहां पर आप उनका देसी अंदाज देखा जा सकता है।

TV Serial Actress Ashi Singh Desi look in Saree Photos

आपको बता दे कि, आशी सिंह आज के समय में एक खूबसूरत और फेमस इंडियन टेलिविजन एक्ट्रेस में से एक है. आशी सिंह का एक पॉप्युलर सीरियल ज़ी टीवी पर चलता है, जिसका नाम “मीत” है. सीरियल में उनका एक नया लुक ही देखने को मिले रहा है, जिसकी लोग काफी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

सीक्रेट डायरी द हिडन चैप्टर” की शुरुआत / Ashi Singh Desi look in Saree Pics

उत्तर प्रदेश राज्य में आगरा जिले की रहने वाली आशी सिंह ने अपनी स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही अभीनय करने की शुरुआत कर दी थी, इसके बाद उन्होंने कॉलेज पूरा करने के बाद एक्टिंग करियर में शुरुआत की इसके लिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेस भी की और वहां से उन्होंने अभिनय की कला को सीख है.

Ashi Singh Desi look in Saree Pictures and Wallpapers
Ashi Singh Desi look in Black Saree

उनका पहला टीवी सीरियल “सीक्रेट डायरी द हिडन चैप्टर” मिला था जो कि, साल 2015 में आया था इसके बाद उन्होंने करियर में कई सारे छोटे-मोटे सीरियस में काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें टीवी सीरियल के मीत से मिली है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव / Ashi Singh Instagram Account Id 

आशीष सिंह आज सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अक्सर अपना फोटोस और वीडियो को यहां पर शेयर करते हुए देखी जा सकती है, जहां पर लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं, आज सोशल मीडिया पर उनके 26.6 लाख फॉलोअर्स (Ashi Singh Instagram Followers) हैं जो कि, उन्हें फॉलो करते हुए नजर आते हैं, जहां पर यह अपने खूबसूरत फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए आपको नजर आ जाएंगे.